जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत 5 लाख रूपये दिलाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रूपये ठगी,
आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज,

सरसीवां थाना का मामला
सारंगढ़,
प्रधामंत्री मुद्रा लोन के तहत 5-5 लाख रूपये का लोन दिलाने का झांसा देकर ड़ेढ़ लाख रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। आवेदक नारायण प्रसाद पटेल के शिकायत पर बिर्रा जिला-जांजगीर-चांपा के निवासी आरोपी रमाकांत बघेल पिता रामेश्वर बघेल तथा महेन्द्र बघेल के खिलाफ भादवि 420 तथा 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायण पटेल पिता खेमनाथ पटेल जाति अघरिया ग्राम गगोरी, सियाराम यादव पिता छछुरा जाति रावत ग्राम परसोडी,तथा शेषनाथ यादव पिता माधव प्रसाद जाति रावत ग्राम सर्वाडिह जिला बलौदाबाजार भाठापारा (छ.ग.) का निवासी है जो कि रमाकांत बघेल पिता रामेश्वर बघेल ग्राम करही तथा महेन्द्र बघेल पिता द्वास बघेल जाति सतनामी निवासी करही थाना बिर्रा तहसील जैजैपुर जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.) द्वारा दिनांक 03/03/2022 को ग्राम गगोरी में उक्त तीनो को प्रधामंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत 5- 5 लाख रूपये दिलने का झांसा देकर उनसे 50- 50 हजार रू करके कुल 150000 रू. लिया तथा ये लोग उसके झांसे में आकर रूपये दे दिए रूपये प्राप्त करने के बाद वह लापता हो गया उसके घर जाकर पता करने पर वह व्यक्ति घर में नही आता है बताया गया उसके मोबाईल से संपर्क करने पर नंबर बंद बताया जाता है इस प्रकार उक्त व्यक्तिओं ने ठगी करके 150000 रू. लेकर धोखा धडी किया है। इस संबंध में पुलिस थाना सरसीवां में शिकायत आवेदन पत्र देने पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके बाद उच्च कार्यालय में दिया गया आवेदन पर जांच आदि की कार्यवाही संपन्न किया गया जिसके बाद आज आरोपी बिर्रा जिला-जांजगीर-चांपा के निवासी आरोपी रमाकांत बघेल पिता रामेश्वर बघेल तथा महेन्द्र बघेल के खिलाफ भादवि 420 तथा 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button