जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सरिया में अवैध रेत भण्डारण पर प्रशासन की दबिश, तीन ट्रैक्टर व एक जेसीबी मशीन जब्त प्रशासन ने पहली बार की कार्रवाई,

सरिया में अवैध रेत भण्डारण पर प्रशासन की दबिश, तीन ट्रैक्टर व एक जेसीबी मशीन जब्त प्रशासन ने पहली बार की कार्रवाई,

सरिया में अवैध रेत भण्डारण पर प्रशासन की दबिश, तीन ट्रैक्टर व एक जेसीबी मशीन जब्त प्रशासन ने पहली बार की कार्रवाई,

 

 

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
बारिश सीजन को देखते हुए रेत की अवैध भण्डारण करके दोगुनी फायदा कमाने की तैयारी पर राजस्व प्रशासन ने पानी फेर दिया। सोमवार को सरिया तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू के नेतृत्व में अपैक्स बैंक शाखा सरिया के पास कालेज के सामने मैदान पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान तीन ट्रैक्टर व एक जेसीबी मशीन को ओडिशा रेत सप्लाई करने के दौरान पकडा गया। अपैक्स बैंक शाखा सरिया के पीछे कालेज के सामने मैदान पर भण्डारण किया गया रेत की पिछले 5 – 6 दिनों से रेत की अवैध परिवहन ओडिशा में किया जा रहा था।

 

इसकी शिकायत मिलने पर सोमवार को सरिया तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू ने अपने टीम पटवारी गुरुचरण साव, युधिष्ठिर पटेल, नरेंद्र राठिया, सुनिल ओगरे के साथ दोपहर 3 बजे पहुंचे। जब टीम पहुंची तो उस जगह पर रेत की लोडिंग करते हुए जेसीबी क्र. ओडी 17 डी 8223 के द्वारा ट्रैक्टर क्र ओडी 17 ए डी 2409, ट्रैक्टर क्र ओडी 17 ए सी 6306 और ट्रैक्टर क्र ओआर 17 एफ 2554 मिला। प्रशासन की टीम आते ही खलबली मच गई। ऐसे में तत्काल उक्त वाहनों की पंचनामा कर जब्त कर कार्रवाई की गई और वाहनों को थाना प्रभारी प्रमोद यादव के सुपुर्द कर दिया गया है। जेसीबी मशीन का मालिक का नाम भक्तबंधु मांझी व ड्राइवर पुष्पबंधु मांझी ओडिशा बताया गया है।

रेत भण्डारण परिवहन को लेकर राजस्व टीम अलर्ट1

पीएम आवास योजना के तहत गांव – गांव में हितग्राहियों के द्वारा मकान बनाया जा रहा है। लेकिन रेत की तस्करी सीमावर्ती राज्यओडिशा की ओर होने की सूचना पर राजस्व टीम अलर्ट होकर कार्रवाई शुरु कर दी है। तहसीलदार साहू ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगा।1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button