जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

प्रधानपाठक की पत्नी पंचायत चुनाव हारी, आक्रोशित प्रधानपाठक ने सरकारी दस्तावेजो मे नाम- जाति नाम में जानबूझकर त्रुटि करने लगे? ग्रामीणो ने किया प्रधानपाठक के खिलाफ शिकायत, जाँच में पहुँचे शिक्षा विभाग की टीम,

प्रधानपाठक की पत्नी पंचायत चुनाव हारी, आक्रोशित प्रधानपाठक ने सरकारी दस्तावेजो मे नाम- जाति नाम में जानबूझकर त्रुटि करने लगे? ग्रामीणो ने किया प्रधानपाठक के खिलाफ शिकायत, जाँच में पहुँचे शिक्षा विभाग की टीम,

प्रधानपाठक की पत्नी पंचायत चुनाव हारी, आक्रोशित प्रधानपाठक ने सरकारी दस्तावेजो मे नाम- जाति नाम में जानबूझकर त्रुटि करने लगे? ग्रामीणो ने किया प्रधानपाठक के खिलाफ शिकायत, जाँच में पहुँचे शिक्षा विभाग की टीम,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/भटगांव,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के बिलाईगढ़ विकासखंड़ के शासकीय प्राथमिक शाला सलौनीखुर्द मे एक अनोखा शिकायत सामने आया है। यहा पर पदस्थ प्रधानपाठक कुशल जाटवर के खिलाफ ग्रामीणो ने आरोप लगाया है कि जनपद पंचायत के चुनाव में प्रधानपाठक की पत्नी के हार जाने के कारण से बौखलाहट में यहा पर पढ़ाई करने वाले बच्चो को विभिन्न कारणो से परेशान किया जा रहा है। ग्रामीणो ने बीईओ कार्यालय मे दिये शिकायत मे आरोप लगाया है कि बच्चो के दाखिला पंजी में नाम और सरनेम को आधा अधूरा दर्ज किया गया है और सुधार कराने की मांग करने पर टालमटोल किया जा रहा है। इस मामले में जांच के लिये शनिवास को शिक्षा विभाग की जांच टीम सलौनीखुर्द पहुंची।

प्रधान पाठक कुशल जाटवर के खिलाफ किए गये शिकायत के बाद शिक्षा विभाग
हरकत में आया है, शनिवार को शिक्षा विभाग की गठित टीम जाँच के लिए सलौनी खुर्द के
शासकीय प्राथमिक शाला पहुँचे . जहां टीम ने ग्रामीणों की शिकायत पर बारीकी से जाँच की, जाँच के दौरान स्कूली बच्चों ने प्रधान पाठक के खिलाफ कई चौकाने वाला खुलासा किए. बच्चों के अभिभावकों में भी प्रधान पाठक के खिलाफ आक्रोश दिखाया. जाँच टीम जब अभिभावकों से पूछताछ में बयान लिया तो कई गंभीर आरोप खुलकर सामने लाएँ। बताया गया कि प्रधान पाठक की पत्नी को बीडीसी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा इसीलिए बौखलाहट में आकर प्रधान पाठक स्कूली बच्चों पर अपना गुस्सा उतारने लगे. बच्चों के साथ मारपीट गाली गलौच और दाखिल खारिज जैसे दस्तावेजों पर नाम व सरनेम त्रुटि करने लगे तांकि सबको परेशान किया जा सकें।

बहरहाल ग्रामीणों ने जाँच टीम को और भी कई खुलासे किए हैं. अब मांग भी किया गया कि तत्काल प्रधान पाठक कुशल जाटवर को यहाँ से हटाकर उन्हें दूसरा प्रधान पाठक दिया जाए जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, साथ ही सभी बच्चों के दाखिल खारिज और
अन्य दस्तावेजों में की गई त्रुटियों को सुधार किया जाए।

वहीं दूसरी ओर जाँच टीम ने ग्रामीणों की शिकायत पर बारीकी से जाँच की और कहा कि जाँच में जो भी तथ्य सामने आए उस आधार पर प्रतिवेदन तैयार कर उच्चाधिकारी को प्रेषित करेंगे. और उसी आधार पर विभाग कार्यवाही करेंगें। फिलहाल ग्रामीणों की निगाहें प्रशासन पर टिकी है, कि उनके शिकायत और जवाब के बाद क्या कुछ कार्यवाही किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button