
एसडीएम प्रखर चंद्राकर आईएएस अब सम्हालेंगे गरियाबंद सीईओ का काम, अनिकेत साहू बने राजनांदगांव के डिप्टी कलेक्टर
छत्तीसगढ़ मे प्रशासनीक फेरबदल में सारंगढ़ प्रभावित,
प्रपु्ल्ल रजक होगे सारंगढ़ मे नये डिप्टी कलेक्टर
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
छत्तीसगढ़ मे दो दिन में हुआ प्रशासनीक फेरबदल में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला प्रभावित हुआ है। सारंगढ़ अनुविभाग के तेजतर्रार एसडीएम आईएएस प्रखर चंद्राकर को स्थानान्तरण गरियाबंद के जिला पंचायत के सीईओ के पद पर हुआ है। वही डिप्टी कलेक्टर रहे अनिकेत साहू का स्थानान्तरण राजनांदगांव हुआ है। वही मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल कुमार रजक सारंगढ़ के नये डिप्टी कलेक्टर होगें।
छत्तीसगढ़ में दो दिन में हुआ सामान्य प्रशासन विभाग के तबादले मे आईएएस और राज्य प्रशासनीक सेवा के अधिकारियो का स्थानान्तरण किया गया है। आईएएस प्रखर चंद्राकर सारंगढ़ में एसडीएम के पद पर पदस्थ थे उनको गरियाबंद जिला में जिला पंचायत के
सीईओ की जिम्मेदारी सौपी गई है। सारंगढ़ अनुविभाग मे तेजतर्रार अधिकारी के रूप मे जाने जाने वाले प्रखर चंद्राकर के कार्यशैली के सारंगढ़ अंचलवासी मुरिद थे। सारंगढ़ नगर को जिला मुख्यालय का स्वरूप प्रदान करने के लिये लगातार बुनियादी सुविधा को मजबूत करने मे जुटे रहने वाले आईएएस अधिकारी में उनको कार्यकाल स्मरणिय रहेगा।
उनकी मजबूत प्रशासनीक कसावट से राजस्व विभाग मे कामकाज के चुस्ती आई थी। आईएएस अधिकारी रहे प्रखर चंद्राकर के तेवर से पंचायत माफियाओ मे हड़कंप मचा था। साथ ही पंचायत राशी की रिकव्हरी मामले मे पंचायत के भ्रष्ट सचिवो में परेशानी का माहौल बना हुआ था। बतौर एसडीएम अपने शानदार कार्यकाल पूरा करके अब प्रखर चंद्राकर अब नये पड़ाव में जिला पंचायत के सीईओ का काम गरियाबंद में सम्हालेगें तथा एक दो साल बाद जिले मे कलेक्टर की कमान सम्हालेगें। अभी उनके स्थान पर किसी को भी सारंगढ़ एसडीएम पदस्थ नही किया गया है। इसी प्रकार से सारंगढ़ में अर्से से डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत रहे अनिकेत साहू को राजनांदगांव के डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है जबकि मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले मे डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत रहे प्रफुल्ल कुमार रजक को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का नया डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।