
भारतमाता चौक से कचहरी तक बनने वाले सड़क पर चला बुलड़ोजर सड़क चौड़ीकरण कर नाली बनाने के लिये दुकानदारो का तोड़ा गया पोर्च…….
सड़क के दोनो छोर पर किया जायेगा चौड़ीकरण,
फिर बनेगा नाली और रोड़,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ नगर पालिका के भारतमाता चौक से कचहरी तक बनने वाली सड़क पर आज सड़क चौड़ीकरण के लिये बुलड़ोजर चला है। नगर पालिका रोड़ के नाम से जाना जाने वाला इस रोड़ के लिये राज्य शासन के द्वारा स्वीकृति प्रदान किया गया है। किन्तु दुकानदारो के द्वारा बाहर निकाला गया पोर्च और शेड़ के कारण से रोड़ के पहले नाली निमार्ण करने के लिये अतिक्रमण पर आज बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान व्यापारियो के द्वारा भी सहयोग किया गया और रोड़ निमार्ण के लिये किसी ने भी विरोध नही किया।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के कचहरी से भारतमाता चौक तक की रोड़ बदहाल हो गई थी। इस रोड़ पर शहरी यातायात का दबाव सबसे ज्यादा रहता था। इस रोड़ को लेकर कई बार मांग किया गया था। राज्य शासन नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा इस रोड़ के निमार्ण को स्वीकृति प्रदान किया गया और नगर पालिका सारंगढ़ के द्वारा निकाला गया निविदा मे इस रोड़ का
टेंडर होकर वर्कआर्डर भी जारी कर दिया गया। किन्तु जल-जीवन मिशन के तहत इसी रोड़ पर पाईप लाईन का भी विस्तार होना था। इस कारण से रोड़ निमार्ण करने वाले ठेकेदार और नगर पालिका ने जन-जीवन मिशन के ठेकेदार से समन्वय बनाकर पहले पाईप लाईन का काम खत्म करवा लिया फिर रोड़ का चौड़ीकरण का काम का आज श्रीगणेश किया गया।
बताया जा रहा है कि इस रोड़ के यातायात के दबाव को देखते हुए इसके चौड़ीकरण के लिये दुकानो के बाहर बना पोर्च को गिराया गया तथा दुकानो के शेड़ को हटाने का काम किया गया। इस रोड़ के दोनो ओर नाली का निमार्ण किया जायेगा उसके बाद सीसी रोड़ का निमार्ण किया जायेगा। इस रोड़ के निमार्ण हो जाने से भारतमाता चौक से कचहरी जाने वालो को काफी सुविधा होगी। इस रोड़ में आजाद चौक और नंदा चौक भी पड़ते है तथा यह सारंगढ़ शहर का काफी व्यस्त रोड़ में गिना जाता है। आज इस रोड़ चौड़ीकारण करने के लिये चला बुलड़ोजर को देखने के लिये काफी संख्या मे लोग भी उपस्थित थे।