जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

विधायक चातुरी नंद ने विधानसभा में ली सड़कों के मरम्मत एवं संधारण मद में खर्च राशि की जानकारी

विधायक चातुरी नंद ने विधानसभा में ली सड़कों के मरम्मत एवं संधारण मद में खर्च राशि की जानकारी

विधायक चातुरी नंद ने विधानसभा में ली सड़कों के मरम्मत एवं संधारण मद में खर्च राशि की जानकारी

■सरसींवा गाताडीह सरायपाली मार्ग के मरम्मत में अब तक फूंके जा चुके है 1.33 करोड़ रूपये से अधिक राशि ■
■विधायक चातुरी नंद के मरम्मत राशि में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप ■

सरायपाली : विधायक चातुरी नंद ने मानसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में क्षेत्र की सड़कों एवं भवनों के मरम्मत एवं संधारण मद में खर्च राशि की जानकारी लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव से ली।

विधायक चातुरी नंद के तारांकित सवाल के जवाब में बताया कि 1 जनवरी 2023 से 19जून 2025तक – सरसींवा गाताडीह सरायपाली मार्ग के मरम्मत हेतु 3.32 लाख, 1.98 लाख, 50.25 लाख, 49.98 लाख एवं 26.29 लाख मरम्मत के नाम पर खर्च की गई है। इसी तरह बसना भंवरपुर सागरपाली मार्ग हेतु 3.32 लाख, 10.81 लाख, 29.14 लाख एवं 11.71 लाख रूपये खर्च की गई। साथ ही कुसमूर बंसुलीडीह मार्ग के मरम्मत हेतु 24.36 लाख, लंबर कांशीपुर मार्ग के मरम्मत हेतु 16.01 लाख, सतपाल बंसुलीडीह मार्ग के मरम्मत हेतु 15.39 लाख खर्च की गई। इसी तरह उपरोक्त अवधि के दौड़ाने सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के सड़कों के मरम्मत के 49 कार्यों के लिए कुल 3 करोड़ 28 लाख 60 हजार रुपए खर्च की गई।

विधायक चातुरी नंद के सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि भवन मरम्मत एवं संधारण कार्य अंतर्गत 96/डीएल वर्ष 2023-24 में शिकायक प्राप्त होने पर मुख्य अभियंता, लोनिवि, रायपुर परिक्षेत्र रायपुर द्वारा गठितं जांच टीम द्वारा जांच किया गया है। जांच दल ने अपने रिपोर्ट में माना कि भवन मरम्मत एवं संधारण कार्य में उप अभियंता का मापांकन का तरीका सही नहीं है। माप क्रमांक 794 के पेज 83 से 89 में पुट्टी कार्य का माप पुताई कार्य के साथ साथ एक ही तिथि में दर्ज किया गया गया है जिसे अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सत्यापित नहीं किया गया है। माप पुस्तिका का सूक्ष्मता से अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ होता है कि उपरोक्त टेबलेटर प्रपत्रानुसार अधिकांश भाग के कार्यों में पाई गई विसंगतियां तत्कालीन अभियंता अरविंद देवांगन के अनुविभागीय अधिकारी के पद पर प्रभार में होने के कार्यविधि का होना पाया गया।

विधायक चातुरी नंद ने कहा कि क्षेत्र के सड़कों एवं भवनों के मरम्मत एवं संधारण कार्य में लीपापोती कर भ्रष्टाचार किया गया और पूरी राशि का आहरण कर अपनी जेबें भरने का काम लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने की है। विधायक चातुरी नंद ने कहा कि भ्रष्टाचार की इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करने पत्र लिख कर किया जाएगा। विधायक चातुरी नंद ने कहा कि विष्णु देव के सरकार में अधिकारी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे है। भ्रष्ट कार्यों की शिकायत करने पर अफसरों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है जिससे अफसरों के हौसले बुलंद है और भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button