
भाजयुमो सारंगढ़ ने विद्युत समस्या को लेकर डीई को सौपा ज्ञापन
सारंगढ़,
सारंगढ़ शहर के अस्त-व्यस्त विद्युत पोल,तार एवं ट्रांसफार्मर को व्यवस्थित करने अक्षत स्वर्णकार ने अपने युवा मोर्चा टीम के साथ दिया विद्युत विभाग को ज्ञापन सौपा है।
ज्ञापन में उन्होने बताया कि सारंगढ़ नगर के बहुत सी जगहों पर विद्युत पोल में तार कम ऊंचाई पर झूलते दिखाई पड़ रहे हैं एवं बहुत सी जगहों के तार इतने नीचे झूल चुके है कि कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती। साथ ही कई स्कूल, गार्डन, सार्वजनिक मंच पास खुले में ट्रांसफार्मर स्थापित है जंहा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है जिससे कोई अनहोनी न हो एवं नगर स्वच्छ व सुंदर व व्यवस्थित लगे। इस प्रकार जनहित में प्राकलन तैयार कर उचित कार्य करने के लिए एवं पुराने विद्युत पोल, तार, एवं ट्रांसफार्मर को व्यवस्थित करने युवा मोर्चा ने ज्ञापन सौप कर ध्यान देने की बात कही है।
इस अवसर पर युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष दिलीप साहू, उपाध्यक्ष रवि वर्मा, गोविंद देवांगन,विषु केशरवानी, राकेश चौहान, सरोज राणा,राहुल शिदार, कान्हा यादव,नारायण कुर्रे,शेखर पटेल, आकाश यादव एवं युवा मोर्चा के सभी साथी उपस्थित रहे।