
आपसी विवाद में तलवार से हमलाः भटगांव में व्यक्ति की उंगली कटी, भतीजे की शिकायत पर हमलावर गिरफ्तार
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के भटगांव थानार्न्तगत आने वाला ग्राम जमगहन में एक व्यक्ति पर तलवार से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। इस हमले में पिडित व्यक्ति अशोक की उंगली कट गई है। भटगांव पुलिस ने आरोपी करन कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 25-आर्म, 27-आर्म, 118-बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ में एक व्यक्ति पर तलवार
से हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना ग्राम जमगहन की है, जहां बाजार चौक सोसायटी के पास करन कुर्रे ने अशोक कुमार टंडन पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में अशोक की बाएं हाथ की मध्य उंगली कट गई और हाथ में गंभीर चोट आई। घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ ले जाया गया।
बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया। पीड़ित के भतीजे बिरजू कुमार टंडन की शिकायत पर भटगांव पुलिस ने कार्रवाई की। थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी के अनुसार, आरोपी करन कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास सेहमले में इस्तेमाल की गई तलवार भी बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 25-आर्म, 27-आर्म, 118-बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया
जाएगा। इस दौरान तलवार, धारदार चाकू और अन्य हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।