
सरकारी शराब दुकान से तस्करी करने के लिये ले जाया जा रहा 200 पाव देशी शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
200 नग देशी मदिरा प्लेन शराब जप्त,
आरोपी में शराब दुकान का गार्ड भी शामिल,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सरकारी शराब दुकान से भारी मात्रा में शराब को तस्करी करने के लिये ले जाने वाले सिटी
कोतवाली पुलिस की पकड़ में आये है। हैरत की बात यह है कि तस्करी करने वाले में इसी
सरकारी शराब दुकान में गार्ड के रूप में कार्य करने वाले कोमल लहरे इस तस्करी में शामिल है। वही आबकारी विभाग नें कार्यरत गार्ड तथा प्लेसमेंट कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, अति0
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा अवैध शराब बिक्री व तस्करी पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के द्वारा अवैध शराब बिक्री व तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही को गई।अप0क्रं0 320/2025 धारा- 34(2)59(क) आबकारी एक्ट में दिनांक- 05.07.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम कोतरी से बासिन रोड पर कुछ व्यक्ति बिक्री हेतु
अपने अल्टो कार में अवैध शराब परिवहन कर रहे है
कि सूचना पर हमराह स्टाफ घेराबंदी कर घटना स्थल जाकर रेड कार्यवाही किया जहां सिल्वर कलर के अल्टो कार क्रमांक- सीजी-10एम-0370 मे (1) किशन लहरे पिता पुकराम लहरे उम्र 25 वर्ष (2) ओम प्रकाश लहरे पिता सत्यनारायण लहरे उम्र 25 वर्ष (3) सूरज सिदार पिता नैनसिंह सिदार उम्र 19 वर्ष साकिनान छोटे लेंध्रा थाना कोसीर जिला सा0बि0 का होना बताये एवं अल्टो कार के अंदर 04 पेटी के अंदर 200 नग देशी मदिरा प्लेन शराब प्रत्येक 180 एमएल वाली जुमला-
36 लीटर कीमती- 16,000 रू0 को कार मालिक (4) कोमल लहरे निवासी लेंध्रा के लिये ले जाना बताये है।
उक्त शराब एवं अल्टो कार सीजी-10एम-0370 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी कामिल हक, प्र0आर0-16 सोनसाय यादव, आरक्षक- ओमचंद साहू, सुरेन्द्र पटेल, सत्येंद्र बंजारे, अमित खुटे एवं समस्त स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही।
शराब दुकान में गार्ड के रूप में कार्यरत है आरोपी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रेडा स्थित शराब दुकान से ग्राम लेंध्रा में कोमल लहरे के लिए शराब ले जा रहे थे। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने कोमल लहरे (32) को भी
गिरफ्तार कर लिया। कोमल रेडा स्थित शराब दुकान में गार्ड के रूप में कार्यरत था।