
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में चल रहा है अधिकारी हटाओ एक्सप्रेस?
कलेक्टर डी.राहुल वेंकट के स्थानान्तरण के बाद अब सीएमओ मनीष गायकवाड़ निशाने पर?
भाजपा ने इस नीति को अधिकारियो पर जबरन दबाव बताया?
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्थानान्तरण संबंधी लिखा पत्र हुआ वायरल
सारंगढ़,
नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के प्रथम कलेक्टर डी.राहुल वेंकट के अचानक स्थानान्तरण का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ है कि अब विधायक उत्तरी जांगड़े के द्वारा नगर पालिका के सीएमओ मनीष गायकवाड़ को अन्यत्र स्थानान्तरित करने की संबंधी पत्र से माहौल फिर से गर्म हो गया है। विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज पत्र लिखकर नगर पालिका के सीएमओ मनीष गायकवाड़ को हटाने की मांग की है। खास बात यह है कि 17 अक्टूबर को सीएमओ का पदभार ग्रहण करने वाले सीएमओ को अभी महज 20 दिन ही कार्य करते हुए हुआ है। ऐसे मे आखिर ऐसा क्या पेंच नगर पालिका सारंगढ़ में फंस गया कि विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने सीएमओ पर आरोपो की बौझार कर दिया है।
1 सितंबर को अस्तित्व मे आया सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में गत दो माह से अधिकारियो का पदस्थापना संबंधी आदेश ही हर बार आ रहे थे किन्तु 31 अक्टूबर को शाम को अचानक कलेक्टर डी.राहुल वेंकट के मंत्रालय मे उपसचिव पद पर स्थानान्तरण तथा डा.फरिहा आलम के नये कलेक्टर संबंधी आदेश के बाद चर्चाओ का दौर शुरू हो गया और कलेक्टर डी.राहुल वेंकट के स्थानान्तरण के वजह और कारण की खोज शुरू हो गई। इसके बाद आज सप्ताह भर बाद सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े का नगर पालिका में 20 दिन पूर्व पदस्थ हुए सीएमओ मनीष गायकवाड़ को स्थानान्तरित करने संबंधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रेषित करने संबंधी पत्र निकलकर सामने आया। विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर नपा के सीएमओ मनीष गायकवाड़ को हटाने की मांग की है उस अधिकारी ने महज 20 दिन पूर्व अर्थात 17 अक्टूबर को ही सीएमओ का पदभार ग्रहण किया था। ऐसे में 20 दिन मे ही आखिर ऐसा क्या हो गया कि सत्ताधारी दल के विधायक को सीएमओ रास नही आया। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र मे विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने जानकारी दिया है कि मनीष कुमार मुख्य नगरपालिका अधिकारी ग वर्ग को जोन कमिश्नर नगरपालिका निगम भिलाई से स्थानातंरित कर पदस्थ किया गया है। श्री मनीष कुमार मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा इस निकाय में दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को पदमार ग्रहण किया है। पदभार ग्रहण के उपरांत अध्यक्ष / पार्षद निधि के लंबित देयकों का भुगतान में आनाकानी कर रहे है निकाय के जनप्रतिनिधियों को एवं कांग्रेसी पार्षदों को कठोर नियमो का हावाला देते हुए छोटे कार्य हेतु घुमा रहे है। निकाय के कांग्रेसी पार्षदो को सफाई, लाईट एवं पेयजल संबंधी समस्या हेतु बार-बार शिकायत करना पड़ रहा है। सीएमओ भाजपा पार्षदों का समर्थन करते है तथा उनकी कार्यशैली भाजपा पार्टी के प्रति झुकाव अधिक होना प्रतीत हो रहा है। निकाय के कर्मचारियों को कार्य हेतु समय प्रदान न करते हुए किसी भी कार्य को तत्काल न करने हेतु निर्देशित कर प्रताड़ित कर रहे है जिसके कारण कर्मचारीगण कार्य कर पाने में असमर्थता महसुस कर रहे है तथा कर्मचारियों की कार्य करने की क्षमता प्रभावित हो रही है। आगामी वर्ष 2023 में विधानसभा का निर्वाचन संपन्न होना है तथा सारंगढ़-बिलाईगढ़ नया जिला के गठन का लाभ कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप से मिलना चाहिए किन्तु जिला स्तरीय नगरपालिका में पदस्थ अधिकारी का व्यवहार पार्टी के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्त्ताओं के विपरीत एव उपेक्षित रहने से पार्टी का प्रदर्शन प्रभावित होने की संभावना है।
विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा इस पत्र के वायरल होने के बाद से सत्ताधारी दल विरूद्ध सरकारी अधिकारी का विवाद फिर से सामने आ गया। महज सप्ताह भर पूर्व ही कलेक्टर डी.राहुल वेंकट को अचानक ट्रांसफर से कई सवाल सत्ताधारी दल के लिखे खड़े हो गये है और अब नगर पालिका के सीएमओ हटाने के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखने से नये जिले मे राजनिति गर्म हो गई है। भाजपा के जिलाध्यक्ष सुभाष जालान नें इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शासन प्रशासन में इस तरह स्थानांतरण का खेल खेलकर भय का वातावरण बनाया जा रहा है। जो भी अधिकारी जन हित मे कार्य करता है । राजनैतिक दबाव के आधार पर उसका स्थानांतरण करवा दिया जाता है। ऐसा करके ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने वाले अधिकारियो को परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है।
17 अक्टूबर को पदभार ग्रहण और 8 नवंबर को हटाने की सिफारिश?
सारंगढ़ नगर पालिका के सीएमओ मनीष गायकवाड़ को पदभार ग्रहण किये हुए 20 दिन ही हुए है। 17 अक्टूबर को उन्होने पदभार ग्रहण किया है और 8 नवंबर को विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर हटाने की मांग कर दिया है? आखिर इस 20 दिनों में ऐसा क्या हो गया कि सत्ताधारी दल के विधायक को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कड़ा पत्र लिखना पड़ा? आखिर ऐसा क्या माजरा है कि बात सीधे स्थानान्तरण पर आ गया। आखिर ऐसी क्या परिस्थिति निर्मित हुआ कि सीएमओ के ऊपर ताबड़तोड़ आरोप विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े को लगाना पड़ा? यह सब पड़ताल का विषय हो गया है।
हमेशा सुर्खियो मे रहता है सारंगढ़ नगर पालिका?
अविभाजित रायगढ़ जिले मे सारंगढ़ नगर पालिका के कामकाज काफी सुर्खियो में रहता है। मई माह में यहा पर लगभग 3 करोड़ रूपये के मुड़ा तालाब के सौदर्यीकरण का कार्य का दर स्वीकृति और टेंडर की स्वीकृति होने के पूर्व ही काम शुरू कराने के मामले में सीएमओ संजय सिंह और उपयंत्री तारकेश्वर नायक निलंबित किये जा चुके है तथा विभागीय जांच जारी है। वही नवीन जिला बनने के बाद नगर पालिका सारंगढ़ के कार्यशैली पर प्रथम कलेक्टर डी.राहुल वेंकट की सूक्ष्म नजर थी तथा विधि विरूद्ध कार्यो के खिलाफ त्वरित कार्यवाही मे नगर पालिका निशाने पर था वही 17 अक्टूबर को पदभार ग्रहण करने वाले मनीष सिंह यहा आने के पूर्व भिलाई में जोन कमिश्नर थे। बताया जा रहा है कि उनके द्धारा हर फाईल को फूंक-फूंक कर साईन किया जा रहा था तथा दो-दो अधिकारियो के सस्पेंड होने के कारण से नियमो के अनुसार की हर कार्य को संपादित करने का निर्देश अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी को प्रदान कर चुके थे। ऐसे में अब उनके खिलाफ सीएम को शिकायत से फिर एक बार सारंगढ़ नगर पालिका सुर्खियो में आ गया है।
अधिकारियो के ऊपर स्थानांतरण का खेल खेलकर भय का वातावरण बनाया जा रहा-सुभाष जालान
शासन प्रशासन में इस तरह स्थानांतरण का खेल खेलकर भय का वातावरण बनाया जा रहा है। जो भी अधिकारी जन हित मे कार्य करता है । राजनैतिक दबाव के आधार पर उसका स्थानांतरण करवा दिया जाता है। सूत्र बताते हैं कि इसके पूर्व सारंगढ़ जिले के प्रथम व जनप्रिय कलेक्टर राहुल डी वेंकट का स्थानान्तरण भी उनके कार्यभार के महज 2 माह के भीतर कर दिया गया । राजनैतिक दबाव से इस बार भी महज 17 अक्तटुबर को पदभार ग्रहण किये मुख्य नगर पालिका अधिकारी के स्थानांतरण हेतु पूरी कॉंग्रेस पार्टी प्रयासरत है।
सुभाष जालान,जिलाध्यक्ष
सारंगढ – बिलाईगढ़ जिला