
खाद – बीज संग्रहण व वितरण के लिए बना गोदाम भवन का निर्माण आधा – अधूरा किसानों को हो रही असुविधा, तीन साल से अधूरा है भवन
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,
सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र बुदेली के तहत ग्राम कनकीडीपा में किसानों के सुविधा के लिए खाद – बीज संग्रहण व वितरण का गोदाम भवन आधा अधूरा निर्माण करके छोड़ दिया गया है। ऐसे में आसपास के किसानों को खाद – बीज के लिए धान संग्रहण मंडी बरमकेला आना पड रहा है। इससे किसानों को परेशानी हो रही है। वर्ष 2020 – 21 में मनरेगा मद से ग्राम पंचायतों में किसानों के सुविधा के लिए खाद – बीज भण्डारण करने गोदाम भवन का निर्माण किया गया था। इसमें से ग्राम पंचायत खिंचरी के आश्रित ग्राम
कनकीडीपा में भी खाद- बीज संग्रहण व वितरण गोदाम भवन का निर्माण किया गया है। लेकिन गोदाम भवन को अब तक पूर्ण नहीं किया जा रहा है।
गोदाम भवन में न शटर दरवाजा लगा है और न भवन में खिड़की है। ऐसे में आधा अधूरा भवन होने के कारण भवन के सामने में घास फूस उग आये है। भवन अंदर का नजारा भी एकदम बदहाल है। इस कारण इस क्षेत्र के किसानों को धान मंडी बरमकेला के गोदाम से खाद- बीज का उठाव करने के लिए दौड़ लगाना पड़ रहा है। गोदाम भवन के अधूरे पड़े होने के वजह से धान मंडी बरमकेला में खाद बीज भण्डारण की व्यवस्था बनाई गई है। लेकिन यह व्यवस्था किसानों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। क्योंकि दूरी व भीड़ से किसानों को खाद – बीज का जल्द उठाव नहीं कर पाते हैं।
बुदेली में बनना था गोदाम, बन गया कनकीडीपा में
गोदाम भवन का निर्माण ग्राम बुदेली में बनाने की योजना थी लेकिन ग्राम पंचायत खिंचरी के तत्कालीन सरपंच के द्वारा अपने पंचायत के आश्रित ग्राम कनकीडीपा में बनाने के लिए स्वीकृति लेकर आ गया और निर्माण भी शुरु करा दिया। बताया जा रहा है कि सरपंच कमाई के चक्कर में अक्सर अपनी पहुंच के आधार पर निर्माण कार्यो को स्वीकृति कराकर ले आते हैं। वही संबंधित विभाग के अधिकारी भी कमीशन पाने के एवज में निर्माण की गुणवत्ता व पूर्णता को नजरअंदाज कर देते है। इस मामले में मनरेगा बरमकेला के कार्यक्रम अधिकारी कमलेश मेहरा को उनके मोबाइल फोन पर फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन
रिसीव नहीं किया।
23 गांवों को एक ही जगह पर मिलता है खाद – बीज
धान खरीदी केंद्र बुदेली के तहत बना खाद बीज संग्रहण व वितरण गोदाम कनकीडीपा के अधीन ग्राम बुदेली, खिंचरी, कनकीडीपा, सिंघारी, तालदेवरी, लिंजिर के किसानों को लाभ मिलने वाला है। किंतु अधूरे गोदाम निर्माण से धान खरीदी केंद्र बरमकेला के अधीन मंडी बरमकेला में एक साथ 23 गांवों के किसानों एक ही जगह पर खाद- बीज बांटा जा रहा है। इससे किसानों और खाद बीज के वितरण प्रभारी को असुविधा होना लाजिमी है।