जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ के बस स्टैंड में चला प्रशासन का बुलडोजर, आधा दर्जन दुकानो के निमार्ण को किया गया ध्वस्त!

सारंगढ़ के बस स्टैंड में चला प्रशासन का बुलडोजर, आधा दर्जन दुकानो के निमार्ण को किया गया ध्वस्त!

सारंगढ़ के बस स्टैंड में चला प्रशासन का बुलडोजर, आधा दर्जन दुकानो के निमार्ण को किया गया ध्वस्त!

दो दर्जन से अधिक दुकानो के निकलवाये गये शेड़
बस स्टैंड से जनपद पंचायत तक के सड़क किनारे के दुकानो के तोड़े जायेगे अतिक्रमण
नाली के ऊपर बनाये गये पोर्च हटाये जायेगें
शेड़ और अन्य निमार्ण को किया जायेगा नेस्ताबूत,
अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है नगरपालिका सारंगढ़
बस स्टैंड से घोघरा नाला तक बनाया जायेगा नाली,
एसबीआई बैंक और बड़े प्रतिष्ठान पर हो सकती है आज कार्यवाही,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ में आज फिर सुबह से प्रशासन का बुलड़ोजर ने कहर ढा़या। सारंगढ़ बस स्टैंड के आधा दर्जन से अधिक दुकानो के फुटपाथ और नाली के ऊपर बने अवैध कब्जे का हटाने की कार्यवाही आज नगर पालिका सारंगढ़ और राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान राजेन्द्र होटल, मोहन प्रोव्हीजन और अग्रसेन ट्रेडर्स सहित आधा दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानो के पक्के निमार्ण को तोड़ा गया। इस दौरान बडी संख्या मे लोगो का हुजुम उमड़ पड़ा था। बताया जा रहा है कि रायपुर रोड़ में नवीन नाली निमार्ण करने के लिये यह कार्यवाही किया गया है जो कि आज दूसरे दिन एसबीआई बैंक सहित दर्जनो प्रतिष्ठानो पर कार्यवाही कर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने के उद्देश्य से होगा।

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला बनने के बाद से ही सारंगढ़ शहर मे ट्रेफिक व्यवस्था का बुराहाल हो गया है वही बस स्टैंड में वर्षाकाल में पानी भरने की शिकायतो के बीच प्रशासन ने नवीन नाली निमार्ण के लिये स्थान खाली कराने को लेकर कई दुकानदारो को ड़ेढ़ माह पहले से नोटिस जारी कर दिया था जिसके तारतम्य में आज सुबह से ही नगर पालिका सारंगढ़ का बुलड़ोजर टीम सारंगढ़ बस स्टैंड पहुंचकर राजेन्द्र होटल, मोहन प्रोव्हीजन और अग्रसेन ट्रेडर्स द्वारा फुटपाथ तथा नाली के ऊपर किया गया पक्का निमार्ण को तोड़ने के लिये कार्यवाही करना प्रारंभ कर दिया। बताया जा रहा है

कि व्यापारियो ने इसके शेड़ और निमार्ण को तोड़ने के लिये 5-6 घंटे की मोहलत भी मांगी किन्तु प्रशासन ने साफ तौर पर मना कर दिया। तीन जेसीबी से नगर पालिका सारंगढ़ को तोडू दस्ता ने तोडफोड़ शुरू किया जो कि देरशाम तक जारी था। इस दौरान लोगो की भीड़ भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान उपस्थित रही। वही रायपुर रोड़ के जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानो के द्वारा नाली के ऊपर कब्जा करके शेड़ या पक्का निमार्ण किया गया है उन सभी के ऊपर कार्यवाही करने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि सारंगढ़ के भारतमाता चौक से जनपद पंचायत होते हुए नाका नंबर-5 के पुलिस तक सड़क का चौड़ीकरण होगा

तथा नया नाली का निमार्ण किया जायेगा। इसके लिये ही तोड़फोड़ की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड मे नाली के ऊपर बनाया गया फुटपाथ पर दुकानदारो के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके पक्का निमार्ण करा दिया गया था जिसके कारण से नाली जाम हो गया तथा बस स्टैंड का बरसाती पानी का निकास ठप्प हो गया था। इसको लेकर हर बार वर्षाकाल में बरसाती पानी को लेकर हंगामा मचता है।

ऐसे मे नगर पालिका सारंगढ़ के द्वारा ड़ेढ़ माह पूर्व ही आधा दर्जन से अधिक दुकानदारो को नोटिस जारी कर नाली के ऊपर शेड़ निमार्ण तथा अवैध रूप से पक्का निमार्ण करने पर तोड़फोड़ की कार्यवाही करने की नोटिस जारी किया गया था किन्तु नगर पालिका के इस नोटिस को किसी भी दुकानदार से गंभीरता से नही लिया तथा अतिक्रमण को नही हटाया था। जिसके कारण से आज एसडीएम प्रखर चंद्राकर के मार्गदर्शन मे नगर पालिका सीएमओ राजेश पांड़े और टीम ने अवैध अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दिया जिससे शहर के व्यापारियो के बीच हड़कंप मच गया।

जारी रहेगा नगर पालिका का अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही

इस संबंध में जानकारी मिली है कि रायपुर रोड़ के रोड़ किनारे नाली के ऊपर पक्का निमार्ण करने से नाली की साफ-सफाई काफी हद तक प्रभावित हो गई है जिसके कारण से सारंगढ़ का मुख्य नाली पूरी तरह से जाम हो गया है। इस स्थान पर नवीन नाली का निमार्ण भी नेशनल हाईवे के ठेकेदार के द्वारा किया जाना है तथा मात्र एक माह का ही समय बचा हुआ है। ऐसे में अतिक्रमित हो चुके स्थान को अतिक्रमण से मुक्त कराकर ठेकेदार को काम कराने से सारंगढ़ मे नाली और रोड़ चौड़ीकरण का काम समय में पूरा होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि होटल श्रीओम, पटेल इलेक्ट्रानिक्स, भारतीय स्टेंट बैंक सहित दर्जन भर से अधिक प्रतिष्ठानो के द्वारा नाली के ऊपर ना सिर्फ अवैध रूप से अतिक्रमण कर दिया गया है बल्कि उस पर जनरेटर सहित पक्का निमार्ण भी कर दिया गया है। ऐसे मे बड़े चेहरो के प्रतिष्ठानो पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रहेगी? या नगर पालिका सारंगढ़ अपने अभियान को बस स्टैंड के आसपास तक ही समिति रखकर बंद कर देगा? यह देखने वाली बात होगी।

बड़े दुकानदारो का नाम आते ही बैठको का दौर शुरू?

बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के आसपास के दर्जन भर से अधिक दुकानदारो पर आज हुई कार्यवाही को लेकर व्यापारियो में टेंशन व्याप्त है। वही बड़े प्रतिष्ठानो का नाम अवैध अतिक्रमण हटाने की सूची में आते ही संगठन और बैठको का दौर शुरू हो गया। जब तक छोटे व्यापारियो पर कार्यावाही हो रही थी तब तक बैठक आदि पर कोई बात भी नही हो रही थी किन्तु जैसे ही बड़े प्रतिष्ठान का नाम आया तो शाम को ही बैठक आयोजन और विरोध आदि की बाते सोशल मिडिया मे आना शुरू हो गया। जिसको लेकर क्रिया-प्रतिक्रिया भी शुरू हो गया। बड़े दुकानदारो के अवैध कब्जा पर प्रशासन कार्यवाही करेगा या समय देकर अभियान को ठंड़ा कर देगा? यह तो आने वाला कल मे प्रशासन की कार्यवाही से ज्ञात होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button