आकाशीय बिजली गिरने से 1 लाख का पैरावट जलकर खाक

ग्रामीणों के सहयोग से घर को बचाया गया
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सरायपाली,
समीपस्थ ग्राम खम्हारपाली में आज आकाशीय बिजली गिरने से घर व बाड़ी में रखे 1 लाख रुपये का पैरावट जलकर राख हो गया । ग्रामीणों को जैसे ही पता चला पैरावट से घर तक पहुंच रहे आग को भारी मशक्कत के बाद बचाया जा सका। इस संबंध ने ग्राम प्रमुख चतुर्भुज अग्रवाल ने बताया कि मौसम बहुत खराब था ।
अचानक तेज आवाज में बिजली कड़कने से यह आकाशीय बिजली सीताराम मिर्धा के बॉडी में रखे पैरावट में लग गई अचानक आग देखने पर सभी ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे ।
बॉडी से यह आग मिर्धा के घर तक पहुंच रही तो जिसे बचा लिया गया । ग्रामीणों ने गरीब किसान सीताराम मिर्धा को इस प्राकृतिक आबाद से हुवे भारी नुकसान का मुवावजा दिए जाने की मांग की है ।
Back to top button