जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

देश के 13 आनलाईन धोखाधड़ी के मामले में सारंगढ़ निवासी त्रिलोक पटेल के बैंक खाता में 77 लाख रूपये बरामद !

देश के 13 आनलाईन धोखाधड़ी के मामले में सारंगढ़ निवासी त्रिलोक पटेल के बैंक खाता में 77 लाख रूपये बरामद !

देश के 13 आनलाईन धोखाधड़ी के मामले में सारंगढ़ निवासी त्रिलोक पटेल के बैंक खाता में 77 लाख रूपये बरामद !

13 आनलाईन फ्राड़ की शिकायत में त्रिलोक पटेल का खाता?

सिटी कोतवाली पुलिस ने किया मामला दर्ज,

भोलू कम्प्यूटर एंड़ फोटो कापी का संचालक है त्रिलोक पटेल,

बीएनएस की धारा 317 (2), 317 (4),  317 (5), 111, 3 (5) के तहत अपराध दर्ज

आरोपी त्रिलोक पुलिस की गिरफ्त में?

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,

देश के कुछ राज्यो में किया गया आंनलाईन फ्राईनेंसियल फ्राड के मामले में सारंगढ़ निवासी त्रिलोक पटेल का खाता का कनेक्शन सामने आया है। सिटी कोतवाली पुलिस और सायबर सेल की जांच में त्रिलोक पटेल के खाता में 77 लाख रूपये जमा पाया गया। त्रिलोक पटेल तहसील कार्यालय सारंगढ़ के पास स्थित भोलु कम्प्युटर एण्ड फोटो कापी का संचालक है। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी त्रिलोक पटेल पिता विजय पटेल के खिलाफ बीएनएस की धारा 317 (2), 317 (4) ,317, (5), 111, 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
            इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आनलाईन फ्राड मे म्यूल एकाऊंट उपयोग करने की शिकायते लगातार आ रही थी और पुलिस भी लोगो को म्यूल एकाऊंट को लेकर सर्तक रहने के लिये लगातार जागरूक कर रही थी। ऐसे में आज सारंगढ़ में फुलझरिया पारा निवासी त्रिलोक पटेल के खाता का उपयोग आनलाईन फ्राड़ में करने का मामला का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि लगभग 13 आनलाईन फ्राड की शिकायते में जो खाता नंबर सायबर सेल के द्वारा निकाला गया वह सारंगढ़ निवासी त्रिलोक पटेल पिता विजय पटेल, द्वारिका गली वार्ड नं. 12 सारंगढ का निकला जिसके बाद सारंगढ़ सायबर सेल और सिटी कोतवाली पुलिस को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश उच्चाधिकारियो के द्वारा दिया गया। इसके बाद पुलिस ने आज कड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी त्रिलोक पटेल पिता विजय पटेल को देररात को उसके निवास से गिरफ्तार भी कर लिया तथा सिटी कोतवाली पुलिस थाना सारंगढ़ में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 317 (2), 317 (4) ,317, (5), 111, 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सारंगढ बिलाईगढ  तथा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र के समन्वय पोर्टल जो पुलिस के लिए अनुसंधान प्रयोजन में साइबर अपराध की जानकारी साझा करने हेतु प्रशस्त मार्ग दर्शक में ऐसे म्यूल एकाउंट जिसका उपयोग साइबर आर्थिक धोखाधड़ी से प्राप्त राशि व्ययन करने, उपयोग करने व संवर्धन करने के लिए उपयोग मे लाया गया है से संबधित जानकारी समन्वय पोर्टल से एकत्रित की गई जिसमें बैंक खाता कमाक XXXXXXXXX शाखा सारंगढ के खाता में साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त धन राशि का लेन-देन होना पाया गया है। साइबर धोखाधडी से प्राप्त धन राशि का उपयोग बैंक खाता धारक / संवर्धक के द्वारा किया गया है। उपरोक्त बैंक खाता मे ओपनिंग दिनांक से अब तक कुल रकम 7769155/- राशि जमा होना पाया गया है
उक्त खाता के विरूद्ध अलग-अलग राज्यों से डायल 1930 के माध्यम से समन्वय पोर्टल में कुल 13 शिकायत दर्ज है जो साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त धन राशि को प्राप्ती हेतु खुलवाने व सहायता पहुँचाने वाले धारक संवर्धक द्वारा साधारणतः उक्त कार्य में अग्रसर अवैध धन जो साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त धन राशि को यह जानते हुए की वह संपत्ति बेईमानी व किन्ही प्रवचनापूर्ण उपायों द्वारा प्राप्त की गई है पैसे संपत्ति को अभ्यासतः प्राप्त करते हुए और छिपाने में या व्ययनित करने में यह विश्वास करने का करण रखते हुए संपत्ति का सवर्धन करना पाया गया है। उक्त खाता सारंगढ़ निवासी त्रिलोक पटेल पिता विजय पटेल, द्वारिका गली वार्ड नं. 12 सारंगढ का निकला जो कि तहसील कार्यालय सारंगढ़ के पास स्थित भोलु कम्प्युटर एण्ड फोटो कापी का संचालक है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी त्रिलोक पटेल पिता विजय पटेल के खिलाफ बीएनएस की धारा 317 (2), 317 (4) ,317, (5), 111, 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button