
सारंगढ़ भवन निर्माण के दौरान पलटी मिक्सर मशीन नीचे दबा मजदूर एक हाथ कटा मौके पर हुआ मौत…
सारंगढ़ बिलाईगढ़. जिले में मिक्सर मशीन वाहन के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। चंदई और कुधरी के बीच में 100 बिस्तर जिला अस्पताल निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी दौरान मिक्सर मशीन वाहन पलट गया। इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है।
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घटना में ग्राम कोतरी निवासी रामकुमार महिलाने की मौत हुई। वहीं घायल महिला अमृता का इलाज जारी है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है भवन निर्माण के लिए जमीन की खुदाई कर नींव डालने का कार्य किया जा रहा था तभी हादसा हुआ। वहीं मिट्टी कमजोर होने की बात भी सामने आई है। मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एफ आर निराला भी कुछ भी कहने से बचते नजर आए। इस संबंध में सीएमएचओ डॉक्टर एफ आर निराला ने फोन पर कहा कि इस घटना के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है मैं बाहर हूं।
थाना प्रभारी कामिल हक के द्वारा भी किसी भी प्रकार की जवाब नहीं दिया जा रहा है। फिलहाल शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की जाएगी।