
जनपद सदस्य श्रीमती शशि कला ने दिया भाजपा को समर्थन….
इससे पहले विधायक उत्तरी जांगड़े ने शशिकला की जीत को कांग्रेस की जीत बताया था….
जनपद में निर्विरोध जीती है शशिकला मनोज बसंत….
विकासखंड सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 टिमरलगा से श्रीमती शशि कला मनोज बसंत निर्वाचित हुए जो भाजपा को अपना समर्थन प्रदान कर दिये इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा के श्री ज्योति पटेल ,वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विधिप्रकोष्ठ भुवन लाल जी मिश्रा ,विधानसभा संयोजक दुर्गा प्रताप सिंह विधानसभा संयोजक, आरटीआई प्रकोष्ठ भाजपा और सुंदरमणी पटेल जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा उपस्थित थे निर्विरोध निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किये