
सारंगढ़ बारात से लौट रही भरी पिकअप आनियांत्रित होकर पलटी दर्जनों लोग हुए घायल….
सारंगढ़ टाइम्स न्यूज़/ सारंगढ़ , तेज रफ़्तार पिकअप आनियांत्रित होकर पलटी जब बारात से लौट रही पिकअप वाहन में सवार सारंगढ़ के छुहिपाली ग्राम के 16 लोग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होगए सभी लोग अपने ग्राम छूहीपाली लौट रहे थे शासकीय अस्पताल में उस वक्त कोहराम मच गया, शासकीय आस्पताल में सब लोगो का इलाज जारी है जिससे 16 में 4 मरीज गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें तत्काल रायगढ़ अस्पताल रेफर किया गया।