
प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले ध्यान दें, रेलवे ने तीन दिनों के लिए रद्द की ये ट्रेन
रायपुर। छत्तीसगढ़ से प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है. रेलवे ने अचानक से गाड़ी संख्या 15160/15159 दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को तीन दिनों तक रद्द कर दिया है.
रेलवे की ओर से इस संबंध में बताया गया है कि 19, 20 और 21 फरवरी 2025 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं, 21, 22 और 23 फरवरी 2025 को छपरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस भी रद्द की जाएगी.