
CG.दिवाली से पहले घर का दिया बुझा पुताई के लिए छुई मिट्टी निकालने खदान में पहुंचे आचानक धसने से एक युवक की मौत एक लापता की तलाश जारी …
बलरामपुर। दिवाली से पहले जहां एक ओर लोग अपने घरों की सजावट और लीपापोती की तैयारी में जुटे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से दुखद घटना सामने आई है। एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति के मलबे में फंसे होने की आशंका है। लापता व्यक्ति की तलाश के लिए ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान जारी है। त्योहार से पहले हुए इन दर्दनाक हादसों से इलाके में मातम पसर गया है।
हादसा वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के लोधी गांव में हुआ। जानकारी के अनुसार, कुछ ग्रामीण घर की दीवारों की पुताई के लिए छुई मिट्टी निकालने खदान में पहुंचे थे। इसी दौरान खदान का ऊपरी हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया,
जिससे चार लोग अंदर दब गए। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद दो लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उमेश कुमार (24 वर्ष) पिता जय प्रकाश, निवासी लोधी गांव की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी तलाश जारी है।