91 लाख का धान फर्जीवाड़ा: पहचान बदलकर, दाढ़ी बढ़ाकर छुपा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
, मुंगेली. धान खरीदी शुरुआत होने से पहले ही 91 लाख से भी अधिक का धान फर्जीवाड़ा करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिससे धान खरीदी से जुड़े कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है. ये मामला इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि आगामी दिनों में धान खरीदी शुरू होने वाला है. ऐसे में प्रशासन और पुलिस का ये एक्शन उन कर्मचारियों के एक कड़ा और बड़ा सन्देश है कि किसी भी सूरत में धान खरीदी कार्य मे लापरवाही और गड़बड़ी बर्दाश्त नही की जाएगी.
बता दें, कलेक्टर राहुल देव के निर्देशन में विभाग ने एफआईआर दर्ज कराया था, जिसके बाद से आरोपी रामदास बंजारे, जो कि गुरूवाईन डबरी धान खरीदी केंद्र का कर्मचारी था, ने एफआईआर दर्ज होते ही फरार हो गया. वह नाम और पता बदलकर बिलासपुर में रह रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसे पकड़ लिया गया. कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने स्वयं मॉनिटरिंग की. जिसके बाद कलेक्टर राहुल देव के निर्देशन पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है.
इससे पहले भी कई धान खरीदी कर्मचारियों पर धान शॉर्टेज मामले में एफआईआर की की कार्रवाई देखने को मिलती थी, मगर त्रिस्तरीय अनुबंध के चलते न्यायालय से राहत मिलने के कारण गिरफ्तारी की नौबत ही नही आती थी. लेकिन ये अपने आप मे अलग किस्म की बड़ी कार्रवाई है जिसकी चर्चा विभाग में जोरो पर है.