
गांव गांव में बैजंती नंदराम लहरे का धुंआधार दौरा जारी
सारंगढ़ टाईम्स/कोसीर
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 चुनाव को लेकर वर्तमान जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेत्री श्रीमती बैजंती नंदराम लहरे का इन दिनों अपने क्षेत्र में धुंआधार दौरा जारी है। लगातार जनसम्पर्क करने के साथ अपने कार्यकाल में किये गए कार्यों को भी बैंजंती नंदराम लहरे जनता के समक्ष रख रही है। बैजंती नंदराम लहरे ने जन सम्पर्क के अपने क्रम में भद्रा गांव में ग्रामीण जनों से मुलाकात की। उसके पहले जामपाली में सरस्वती पुजन समारोह में भी भाजपा नेत्री शामिल हुई जहां पर गांव वालों ने उनका आत्मिक स्वागत सत्कार किया। जामपाली से पहले ग्राम रिंवापार में बैजंती नंदराम लहरे रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई, साथ ही साथ वहां पर जनसम्पर्क भी किया।
बीते दिनों ग्राम कपिस्दा में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होकर भागवत कथा का रसपान किया। बैंजंती नंदराम लहरे ने अपनी टीम के साथ जशपुर के गांव गांव जाकर भी डोर टु डोर सम्पर्क किया और जनता से आर्शीवाद मांगा। बैजंती नंदराम लहरे लगातार अपने चुनावी क्षेत्र में डटी हुई है और घर घर जाकर जनता से आर्शीवाद मांग रही है। वर्तमान में बैंजंती नंदराम लहरे उक्त जिला पंचायत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य है और क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहती है। बहरहाल जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 में भाजपा से तीन कद्वावर नेत्रियां मैदान मे हैं तो वहीं बसपा से 1 अधिकुत नेत्री मैदान में है वहीं कांग्रेस के पास स्वंय का कोई दावेदार नही था जिसके कारण भाजपा से बसपा में आए हुए प्रत्याशी को कांग्रेस ने समर्थन दिया है। सारंगढ़ विधानसभा के सबसे ज्यादा हॉट सीट में कोसीर जिला पंचायत सीट का नाम शुमार है देखते हैं आखिर कौन सा चेहरा इस बार जीत कर जिला पंचायत में कब्जा करता है।