
बरमकेला जनपद अध्यक्ष – उपाध्यक्ष पद की निर्वाचन तिथि फिर बदला गया!
दूसरी बार हुआ संशोधन…….
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन – 2025 के तहत विकासखंड बरमकेला में पहले चरण में चुनाव सम्पन्न हुआ था। सरपंच – पंचों का पद व गोपनीयता का शपथ ग्रहण होने के बाद जनपद पंचायत बरमकेला के अध्यक्ष – उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन 4 मार्च को रखा गया था। जिसे बढाकर 7 मार्च किया गया था और अब पुनः संशोधन कर 12 मार्च को निर्वाचन हेतु सम्मिलन की तिथि घोषित की गई है।
ऐसे में प्रशासन के द्वारा बार – बार तिथि संशोधन करना समझ से परे है। किंतु क्षेत्र के लोगों में तिथि बदले जाने से निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित न हो जाए, ऐसा आशंका जताई जा रही है। फिलहाल अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद को लेकर दोनों राजनैतिक दलों के समर्थित जनपद सदस्यों की गतिविधियों पर पशोपेश की
स्थिति बन गई है। अपने – अपने समर्थित सदस्यों को अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाने के लिए गुणा भाग करने में लगे हैं। जबकि दोनों दलों के पास 12 और 13 सदस्यों का आंकड़ा लेकर दांव पेंच का खेल करते हुए अज्ञात वास में है। अब नये तिथि की घोषणा हो जाने से राजनैतिक दलों के आकाओं के माथे पर परेशानी स्पष्ट देखा जा रहा है।