जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ के भीड़भाड़ वाले ईलाके में दो नकाबपोशो ने व्यापारी पुत्र को पत्थर मारकर किया घायल!

सारंगढ़ के भीड़भाड़ वाले ईलाके में दो नकाबपोशो ने व्यापारी पुत्र को पत्थर मारकर किया घायल!

सारंगढ़ के भीड़भाड़ वाले ईलाके में दो नकाबपोशो ने व्यापारी पुत्र को पत्थर मारकर किया
घायल!

धर्मशाला गली में दुकान मे बैठे दुकानदार पर हमला,
पुलिस का भय हो गया समाप्त,
दिन-दहाड़े हमला करने पर उतारू हो गये असामाजिक तत्व
सिटी कोतवाली पुलिस ने किया अज्ञात हमालावरो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़
सारंगढ़ शहर के बीच स्थल में भीड़-भाड़ भरे इलाके में मोटर सायकल पर सवार होकर दुकान के सामने आये दो नकाबपोश ने व्यापारी पुत्र पर पत्थर से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया। मामले में व्यापारी पुत्र कृष अग्रवाल को सिर पर गंभीर चोट आया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने कृष अग्रवाल की शिकायत पर अज्ञात हमलावरो के खिलाफ 125, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ निवासी अनिल अग्रवाल के सुपुत्र कृष अग्रवाल होलसेल का दुकान का संचालन करता है। उसका दुकान धर्मशाला गली मे स्थित है। कृष अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह 3 मार्च को शाम 7.50 बजे दुकान के सामने बैठा था अचानक दो नकाबपोश लड़के मोटर सायकल से उसके दुकान आये और उसके ऊपर पत्थर फेककर हमला किया। दोनो ने कृष के सिर को पत्थर से मारा। इस हमले से कृष के सिर पर चोट लगी है। मामले की जानकारी

तत्काल परिजनो को कृष ने प्रदान किया जहा पर पड़ोसी और परिजन वहा पर आये और तत्काल ईलाज के लिये कृष अग्रवाल को राधाकृष्ण अस्पताल सारंगढ़ लेकर गये। जहा से ईलाज कराने के बाद पूरे मामले की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस थाना में किया गया। बताया जा रहा है कि जिस प्रकार से शाम को भीड़-भाड़ वाले ईलाके में मोटर सायकल पर सवार होकर दो नकाबपोश दुकान के पास आकर व्यापारी पुत्र कृष अग्रवाल पर हमला किये है कि उससे अपराधियो के बुलंद हौंसले का पता चल रहा है। सिटी कोतवाली पुलिस ने कृष अग्रवाल की शिकायत पर अज्ञात हमलावरो के खिलाफ 125, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।

मामले की इनसाईड स्टोरी

सूत्र बताते है कि गत वर्ष कृष अग्रवाल को कुछ लोगो ने ब्याज पर दिया गया रकम को देने के लिये जमकर प्रताड़ित किया था। रकम वापस देने के बाद भी चंद रूपये के मूलधन के पीछे लाखो रूपये के ब्याज के खिलाफ कृष ने पूरे मामले की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस थाना मे दर्ज कराई थी। वही कुछ लोगो ने जान से मारने का धमकी भी दिया था। मामला सामने आने के बाद चंद हजार रूपये के पीछे अवैध रूप से लाखो रूपये का ब्याज का बड़ा खेल होने का मामला प्रकाश में आया था। 3 मार्च को किया गया हमला को भी इस मामले के साथ देखकर जोड़ा जा सकता है। कही ना कही अवैध रूप से मनमानी ब्याज लेकर बड़ा धंधा करने वाले गिरोह ने ही कही कृष पर हमला तो नही कराया है? यह भी जांच का विषय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button