
एक्स के टॉप ट्रेंड में चल रहा है छत्तीसगढ़ का बजट
सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल/एसटीडी न्युज.
आज जैसे ही 2025-26 को लेकर प्रदेश में बजट पेश हुआ उसके तुरंत बाद से एक्स प्लेटफार्म में छत्तीसगढ़ का बजट ट्रेंड कर रहा है। शाम पांच बजे तक 6 हजार से ज्यादा ट्वीट उक्त विषय को लेकर युजरों के द्वारा किया जा चुका है। जानकारों की मानें तो यह बजट सही मायनों में बहुत ही लोक लुभावन बजट है, जिसके कारण लगातार सोशल प्लेटफार्म एक्स में यह ट्रेंड कर रहा है। गौरतलब है कि आज प्रदेश के यशस्वी वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सदन के पटल में बजट को पेश किया। अनुमान है कि सोशल मिडिया एक्स पर लगातार टेªंड करने वाला छत्तीसगढ़ का बजट अभी और भी ऊचाईयों पर जाएगा।