जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़राज्य

थाना भटगांव दिनांक – 26/10/2024  03 किलो 735 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार भेजा गया जेल 

थाना भटगांव दिनांक – 26/10/2024  03 किलो 735 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार भेजा गया जेल 

थाना भटगांव दिनांक – 26/10/2024
 03 किलो 735 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार भेजा गया जेल 

 

जप्ती- 01. आरोपी के कब्जे से एक सफेद कपडा के थैला में भरी 03 किलो 735 ग्राम मादक पदार्थ गांजा प्रदर्श किमती 37350/-रू

02. एक लाल काला रंग का बजाज पल्सर मोटर सायकल पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 20000/ (बीस हजार रू.)

03. एक काला रंग का जिओ कंपनी का की-पेड मोबाईल फोन किमती 2000/ रू. जुमला किमती 59350 / रूपये जप्त

गिरफ्तार आरोपी – दिलीप दास मानिकपुरी पिता बिसाहू दास मानिकपुरी उम्र 45 साल साकिन खाण्डा थाना सिपत जिला बिलासपुर (छ.ग.)

श्रीमान पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा महोदय के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल महोदय एवं SDOP महोदय बिलाईगढ के मार्गदर्शन पर अवैध शराब,जुआ,सट्टा,गांजा जैसे थाना क्षेत्रों मे होने वाली अवैधानिक कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुजूर के नेतृत्व में दिनांक 26.10.2024 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक व्यक्ति लाल काला रंग का बजाज पल्सर मोटर सायकल से सरसीवां तरफ से भटगांव की ओर अवैध गांजा परिवहन करते आ रहा है जिसकी सूचना उच्च अधिकारी को दिया जाकर गवाहों एवं स्टाफ के साथ मौके में जाकर रेड कार्यवाही किया रेड कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति

मेन रोड मासुकाम इंफोटेक के सामने झुमरपाली के पास चेकिंग पाईंट लगाकर सूचना मिले मोटर साइकिल बजाज पल्सर को घेराबंदी कर रोका गया। मोटर सायकल के साथ एक व्यक्ति को पकडे जो अपने गाडी के सीट में सामान रखा था जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम दिलीप दास मानिकपुरी पिता बिसाहू दास मानिकपुरी उम्र 45 साल साकिन खाण्डा थाना सीपत जिला बिलासपुर (छ.ग.) का होना बताये तथा अपने पास अपने वाहन के सीट में रखे प्लास्टिक पन्नी में क्या रखा है कहकर बारिकी से पूछताछ करने पर गांजा होना बताएं, जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर तौल कराने पर वजन 3 किलो 735 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया, जिस विधिवत कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 01. 03 किलो 735 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 37350 / रू, 02. एक लाल काला रंग का बजाज पल्सर मोटर सायकल पुरानी इस्तेमाली कीमती 20000/₹, 03. एक नग की पेड मोबाईल फोन कीमती 2000/₹ जुमला कीमती 59350/₹ को जप्त किया गया है आरोपी के द्वारा अवैध रूप से गांजा बिक्री हेतु परिवहन करना सिद्ध पाये जाने से आरोपीय के विरूद्ध अपराध धारा 20B NDPS ACT के अर्न्तगत कार्यवाही कर आरोपी को दिनांक 27.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजी गयी है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुजूर, सउनि टीकाराम खटकर, प्र0आर0 श्रवण बरिहा आर. खेलावन बघेल आर. नरेन्द्र चंद्रा, आर. शशिकांत खुटे, आर. प्रमोद साहू, एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button