
सारंगढ़ उपजेल में मारपीट और अवैध वसूली के मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई,
3 अप्रैल तक हाईकोर्ट ने डीजीपी से शपथपत्र के साथ मांगा जवाब
उपजेल सारंगढ़ के मारपीट के मामले में लगी जनहित याचिका पर हुई सुनवाई
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़/बिलासपुर
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सारंगढ़ उपजेल में कैदी से पिटाई और अवैध वसूली को लेकर लिए स्वत: संज्ञान लिया था. कोर्ट इस मामले को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार याचिका पर लगातार सुनवाई कर रही है. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश रविन्द्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच में आज सुनवाई हुई, जिसमें प्रदेश सरकार से हलफनामे पर इस पूरे मामले में जेलकर्मियों पर कार्रवाई को लेकर महाधिवक्ता ने जवाब दिया. वहीं पूर्व आदेश के परिपालन में बताया गया कि मामले में अभी तक 3 लोगों की जांच चल रही है. 2 लोगों को बरी किया गया है. अब हाईकोर्ट ने डीजीपी से 3 अप्रैल का समय देते हुए नया शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है।
15 जनवरी 2025 को सुनवाई के दौरान शपथपत्र में जवाब में कहा था कि 10 व्यक्तियों के विरुद्ध शुरू की गई जांच में, एक दोषी कर्मचारी के विरुद्ध जांच पूरी हो गई है और उसे दण्डित किया गया है. जबकि 3 मामलों में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही 3 मामलों में जांच पूरी हो गई, जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है और 3 मामलों में जांच चल रही है। राज्य के अधिवक्ता को जांच रिपोर्ट की स्थिति और उठाए गए कदमों के संबंध में मामले में आगे हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था. वहीं कोर्ट ने एक बार फिर सरकार को समय देते हुए 3 अप्रैल 2025 तक नया शपथ पत्र पेश करने निर्देश दिए हैं। बता दें, सारंगढ़ उपजेल में वसूली के लिए कैदी को टॉर्चर किये जाने का मामला उजागर हुआ था. जिस पर हस्तक्षेप याचिकाकर्ता दीपक चौहान और दिनेश चौहान ने अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला के माध्यम से अपना पक्ष रखा था. सारंगढ़ उपजेल मामले में संलिप्त आरोपी जेलकर्मियों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस महानिदेशक जेल से शपथपत्र में जवाब प्रस्तुत करने कहा था. अब शुरू हुई विभागीय जांच और कार्रवाई पर लगातार कोर्ट जवाब मांगकर निगरानी कर रहा है।
क्या था सारंगढ़ उपजेल का मामला
सारंगढ़ उपजेल में बरमकेला ब्लाक के बोंदा गांव के जेल मे 9 माह से निरूद्ध बंदी दिनेश चौहान को 26 फरवरी 2024 की देरशाम को आनन-फानन मे सारंगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया है। बंदी दिनेश चौहान को लगभग 4 घंटे तक जमकर पीटा गया। इस पिटाई से उसकी शरीर पर फोड़ा पड़ गया है। पट्टे से किया गया इस पिटाई से पूरा शरीर उसका टूट गया है। दिनेश चौहान ने बताया कि जेलर ने उससे 50 हजार रूपये की मांग किया था और परिजनो को फोन करके पैसे एकाऊंट मे ट्रांसफर कराने के लिये दबाव बना रहा था। गरीब घर का होने तथा पैसे नही होने का वास्ता देने के कारण से दिनेश को लगभग 4 घंटे तक जेलर संदीप कश्यप और सुरक्षा प्रहरियो से जमकर मार-पीट किया। दिनेश ने बताया कि पखवाड़ा भर पहले ही उसने जेलर के एकाऊंट में 40 हजार रूपये ट्रांसर्फर किया था और अब फिर से उससे 50 हजार रूपये की मांग किया जा रहा है। रविवार 26 फरवरी 2024 को किया गया मारपीट मे लगभग एक दर्जन से अधिक बंदियो को गंभीर चोट आई है। इस मारपीट और एक्सटार्सन में जिन बंदियो को सबसे ज्यादा चोट आई है उसमें दिनेश चौहान का नाम पहले नंबर पर है। वही दीपक पटेल, रोहित पटेल, नारायण दास आदि बंदियो का भी नाम इस मारपीट करने वाले बंदियो की सूची में है। बताया जा रहा है कि नारायण दास के सिर पर बांस से लगातार हमला किया गया जिससे उसके सर फूट गया तथा उसको तीन टांका लगाया गया है।मामला प्रकाश में आने के बाद सहायक जेलर संदीप कश्यप को निलंबित कर दिया गया था और 10 लोगो के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया था।