जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

मतदान केंद्र मानिकपुर में दिव्यांग की वोटिंग को लेकर विवाद की स्थिति, समझाईश के बाद किया मतदान पीठासीन अधिकारी की लापरवाही से बाधित हुआ मतदान ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

मतदान केंद्र मानिकपुर में दिव्यांग की वोटिंग को लेकर विवाद की स्थिति, समझाईश के बाद किया मतदान पीठासीन अधिकारी की लापरवाही से बाधित हुआ मतदान ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

मतदान केंद्र मानिकपुर में दिव्यांग की वोटिंग को लेकर विवाद की स्थिति, समझाईश के बाद किया मतदान पीठासीन अधिकारी की लापरवाही से बाधित हुआ मतदान
ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

साल्हेओना,
प्रथम चरण की मतदान सोमवार को विकासखंड बरमकेला के सभी ग्राम पंचायतों में सम्पन्न हुआ। लेकिन ग्राम पंचायत मानिकपुर बडे़ के मतदान क्र. 2 में पीठासीन अधिकारी के लापरवाही के कारण एक दिव्यांग मतदाता के वोटिंग के दौरान अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं के मध्य में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। ऐसे में मतदान केंद्र मानिकपुर बडे़ दोपहर 1 बजे के आसपास आधा घंटे तक मतदान
देने की प्रक्रिया बाधित रहा। ग्रामीण मतदाता व अभिकर्ता तिरथ राम सिदार व अन्य ने बताया कि मतदान केंद्र क्र. मानिकपुर बडे़ में वार्ड क्र. 9 के लिए पंच पद के दो अभ्यर्थियों के बीच चुनाव कराया जा रहा था। ऐसे में वार्ड के ग्रामीण मतदाताओं की एक – एक मतदान को अहम माना जाने लगा। दोपहर 12 बजे तक अच्छी मतदान हो रहा था लेकिन दोपहर 12.45 बजे दिव्यांग सीता सिदार पति चतुर सिंह उम्र 55 जब वोटिंग के लिए पहुंची तो उसके सहयोगी को मतदान केंद्र अंदर आने से रोक दिया गया। जबकि इसके पहले ललिता पटेल पति परमानंद उम्र 65 वर्ष, दुखी पति जयनंद मालाकार उम्र 70 वर्ष को अपने अपने सहयोगियों के साथ अंदर में वोटिंग कर चुके थे। परंतु दिव्यांग बुजुर्ग महिला सीता सिदार के सहयोगी पर एक पक्ष के अभ्यर्थी के अभिकर्ता ने आपत्ति कर मना कर दिया। इससे दूसरे पक्ष के अभिकर्ता ने भी पहले आने वाले मतदाताओं के सहयोगियों को अंदर आकर वोटिंग कराने की बात कही। किंतु दोनों पक्ष में बहसबाजी शुरु हो गई और कुछ देर तक मतदान डालने की प्रक्रिया बाधित रहा। इसकी जानकारी सेक्टर अधिकारी एके गुप्ता को देने पर मतदान केंद्र मानिकपुर बडे़ पहुंचे और मामला को शांत कराकर दिव्यांग सीता सिदार को वोटिंग कराया गया। फिलहाल पीठासीन अधिकारी के रवैये से दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति आ गया। मतदाताओं ने इसे लापरवाही मानते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

पक्षपात पूर्ण रवैये से आहत है ग्रामीण

पीठासीन अधिकारी पुरुषोत्तम साहू के द्वारा एक पक्ष को वोटिंग के लिए सहयोगी को अंदर आने दिया जबकि दूसरे पक्ष के सहयोगी को अंदर न आने पर ध्यान दिया। इस वजह से विवाद की स्थिति हुई और दिव्यांग बुजुर्ग महिला के मताधिकार करने से वंचित हो रही थी। इस तरह से पक्षपात पूर्ण रवैये से मतदाताओं में आक्रोश है। "ऐसा नहीं है, आपस में अभ्यर्थियों के एजेंट बहस कर रहे थे। कोई विवाद नहीं हुआ। ग्रामीण पीठासीन अधिकारी के ऊपर गलत आरोप है। यदि लापरवाही बोल रहे है तो आप, मैं जाकर देखता हूं।
ए.के गुप्ता, सेक्टर अधिकारी जोन क्र.1, बरमकेला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button