
सारंगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : मतदान दल गठन को लेकर डीईओ ने अपर कलेक्टर पर उठाया सवाल?
मतदान दल गठन हेतु बनाई टीम पर अनिमितता का आरोप?
प्रेक्षक ग्रीष्मी चांद को दिया गया आरोप की जानकारी,
अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे है मतदान दल प्रभारी अधिकारी,
कर्मचारियो की ड्यूटी को लेकर चल रहा है रस्साकसी,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरकारी कर्मचारियो की चुनाव ड्यूटी लगाकर उनको मतदान गठन दल मे शामिल करने मे अनियमितता को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी और अपर कलेक्टर आमने-सामने आ गये है। जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी.पटेल ने मतदान दल गठन करने वाले टीम को ब्लैक लिस्ट कर नई टीम बनाने की मांग किया है। वही अपर कलेक्टर और प्रभारी अधिकारी ने भी इस मामले में
अनियमितता का ब्यौरा मांगने की तैयारी मे है। जिससे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में मतदान दल गठन को लेकर दो अधिकारी आमने-सामने दिख रहे है।
दरअसल पूरा मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला का है जहा पर मतदान दल गठन को लेकर रस्साकसी खूब हुआ। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अपने चहेतो को मतदान दल से हटाने का ईच्छा को पूरा नही होने पर मामला गर्म हो गया है। इस सिलसिले मे जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी.पटेल का एक पत्र प्रेक्षक ग्रीष्मी चांद के पास पहुंचा है जिसमे उन्होने लिखा है कि अपर कलेक्टर और प्रभारी अधिकारी द्वारा मतदान दल बनाने वाले टीम को ब्लैक लिस्ट कर नया दल बनाया जाये। इस पत्र के जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी.पटेल ने लिखा है कि उनके कार्यालय को विश्वस्थ सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि आपके मतदान दल गठन टीम में कार्य कर रहे कर्मचारी अपनें परिचितो/सगे-संबंधियों को जान-बुड़ाकर निर्वाचन कार्य से मुक्त रखते हुए उनकी सूची/नाम आपको प्रस्तुत ही नहीं कर रहें है, परिणाम स्वरूप निर्वाचन हेतु कर्मचारियों का अभाव हो रहा है, और वास्तविक रूप से जो निर्वाचन कार्य संम्पादित कर पाने में असमर्थ है, उन्हें भी निर्वाचन कार्य से छूट नहीं मिल पा रही है, साथ ही कई कर्मचारियों ने चुनाव कार्य लगाने छोड़े जाने के संबंध में भष्टाचार होने की शिकायत भी की है। इसके पूर्व सम्पादित हुए चुनाव में भी इसी प्रकार की कई शिकायतें प्राप्त हुई थी। अतएव आपसे निवेदन है निष्पक्ष रूप से निर्वाचन कार्य सम्पादन के लिए आवश्यक है कि मतदान दल गठन हेतु बनाई गई टीम को तत्काल ब्लेक लिस्ट कर नई टीम गठित करने की कृपा करेगें।
वही इस पत्र की प्रतिलिपि प्रेक्षक ग्रीष्मी चांद तथा जिला निर्वाचन अधिकारी को भी दिया है जिसमे प्रेक्षक के द्वारा जिला प्रशासन से जानकारी चाहा गया है जिसके बाद पूरा मामला गर्म हो गया है। वही सूत्र बताते है कि अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भी इस कथित अनियमितता को लेकर साक्ष्य की मांग जिला शिक्षा अधिकारी से कर रहे है तथा पूर्ण जानकारी की मांग कर रहे है ताकि मतदान दल गठन को लेकर होने वाली अनियमितता से संबंधित बिन्दुओ पर जांच किया जा सकें। किन्तु त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के ठीक पहले जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी.पटेल का अपर कलेक्टर पर मतदान दल गठन सही नही होने का आरोप संबंधी पत्र नें प्रशासनीक गलियारो मे गर्माहट को बढ़ा दिया है। अब सबकी नजर कलेक्टर धर्मेश साहू पर है कि पूरे मामले में आगे क्या करते है।