सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में हार्वेस्टर से धान कटाई जोरों पर
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
छत्तीसगढ़ के किसान परम्परागत क़ृषि कार्य में अब आधुनिक क़ृषि यन्त्र का उपयोग करने लगे हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में किसान ट्रेक्टर से जुताई और हार्वेस्टर से धान की कटाई बड़ी संख्या में करने लगे हैं। हार्वेस्टर से कटाई के बाद धान को किसान अपने भंडार केंद्र ले जा सकते हैं।
इससे किसान को समय और क़ृषि श्रमिक की जरूरत अल्प मात्रा में होता है, वहीं हार्वेस्टर से धान कटाई कार्य को किसान सहूलियत की तरह कर रहे हैं। सारंगढ़ ब्लॉक के गांव रेड़ा के किसान चैतराम भारद्वाज के खेत में पंजाब के सरदार रूप सिंह ने हार्वेस्टर से धान की कटाई की।