
शिव कुमारी साहु का धौराभांठा, खम्हरिया, साजापाली, सोहागपुर और लंकाडुहा में दौरा
सारंगढ टाईम्स/बिलाईगढ़
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से युवा भाजपा नेत्री और भाजपा से अधिकृत जिला पंचायत प्रत्याशी श्रीमती शिवकुमारी साहु ने धौराभांठा, खम्हरिया, साजापाली, सोहागपुर क्षेत्र का दौरा किया। शिवकुमारी साहु के जनसम्पर्क में उन्हे जनता का लगातार आर्शीवाद मिल रहा है। धौराभांठा, खम्हरिया, साजापाली, सोहागपुर गांव मेें जनसम्पर्क के दौरान शिवकुमारी ने क्षेत्र के प्रति अपनी प्राथमिकताओं पर भी चर्चा की और सेवा का अवसर मिलने पर क्षेत्र का सर्वांर्गीण विकास करने बात कही। शिवकुमारी साहु के साथ में उनके सहयोगी भी उनके साथ लगातार दौरा कर रहे हैं। शिवकुमारी साहु ने जनता के समक्ष केन्द्र सरकार के द्वारा चल रहे योजनाओं पर भी चर्चा की और सभी योजनाओं को एक एक व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया।