
बैजंती नंदराम लहरे ने किया ग्राम दहिदा, मल्दा क्षेत्र का दौरा
सारंगढ़ टाईम्स/कोसीर.
आज जिला पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र क्रमांक 05 से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य और उगता सुरज छाप पर चुनाव लड़ रही बैजंती नंदराम लहरे ने ग्राम दहिदा ओर मल्दा क्षेत्र में दौरा किया। उक्त जन सम्पर्क के दौरान अपने घोषणा पत्र की प्रति को मतदाताओं को बताया और आगामी दिनों में उक्त घोषणा पत्र के आधार पर ही क्षेत्र में विकास कार्य करने की बात बैजंती लहरे ने कही। बैजंती लहरे ने आज जन सम्पर्क के दौरान बुजूर्गों का पैर छुकर आर्शीवाद भी लिया। अपने कार्यकाल में किये हुए कार्यों के बारे में भी बैजंती लहरे ने मतदाताओं को बताया। इसके साथ ही साथ जिला पंचायत सदस्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा ग्रामीण भारत के लिये किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों को भी जनता के समक्ष साझा किया। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के दहिदा और मल्दा में ग्रामीण जनों से उनकी समस्याएं भी सुनी और शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन भी दिया।