सालर क्षेत्र मे 24 घन्टे से ब्लैक आउट
पहली बारिश मे ही विभाग की पोल खुली
हल्की बारिश से ही आया फाल्ट की समस्या
सारंगढ,
कल शाम को हुई बारिश व लाईटिंग से शाम 5 बजे से बन्द बिजली आज शाम को चालू कर पाये। कल शाम 5 बजे से 20-25 गांवो मे फाल्ट की समस्या के कारण 20-25 ग्रामवासी अन्धेरे मे रात बिताये। विद्युत विभाग बरसात पूर्व रख रखाव के नाम हजारो रूपये खर्च करती है फिर भी हल्की बारिश मे ही इस तरह की समस्या और विभाग को फाल्ट ढूँढने मे 24 घन्टे लगना समझ से परे है, यह समस्या आज पहली बार नही हुई है सालर क्षेत्र मे हमेशा छोटी छोटी फाल्ट के घंटो विद्धुत आपूर्ति ठप्प रहती है
वनांचल के कारण सर्प का भय
सालर क्षेत्र वनांचल होने के कारण भी हमेशा जहरीले साप बिछू कीडे मकोड़े का डर मे अन्धेरे मे रात काटना लोगो के लिए भारी परेशानी है।