
माधुरी गोलु साहु को मिला जिला पंचायत चुनाव में पतंग छाप
सारंगढ़ टाईम्स/बिलाईगढ़
सारंगढ़ बिलाइगढ़ जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्रीमती माधुरी गोलु साहु ने नामांकन दाखिल किया जिसके बाद से दोनो ही राजनितिक दल के अधिकृत प्रत्याशियों में त्रिकोणीय चुनाव की चिंता स्पष्ट तौर पर देखने को मिल रही है। माधुरी गोलु साहु के पर्चा दाखिल करने के बाद गोरबा, नगरदा, सोनियाडीह, बेल्हा, डुरूमगढ, सलौनीकला, सलिहाघाट, चिचौली गदहाभांठा, जोरा, जुनवानी, पिपरभंवना ते, जमगहन, बंदारी, बेलटिकरी, चुरेला, रोहिना, गिरसा, टेढिभदरा, गिरवानी, धारासिव, रिकोटार, डोकरीडीह, सिंधिचुंआ, देवसागर, चिकनीडीह सहित सभी 26 गांवों के ग्रामीण जनों में खुशी का माहौल है। श्रीमती माधुरी गोलु साहु की सबसे बडी विशेषता प्रत्याशी का ग्रामीण क्षेत्र में ही निवासरत होना है। जिसके कारण जिला पंचायत क्षेत्रवासियों के मन में अपनत्व की भावना घर कर गई है। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद अपने वरिष्ठजनों का आर्शीवाद लेकर माधुरी गोलु साहु ने प्रचार प्रसार में पहले से ज्यादा तेजी लाई है। 26 गांव वाले इस जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 में श्रीमती माधुरी गोलु साहु के अलावा भाजपा से लोकप्रिय नेत्री श्रीमती लक्ष्मी साहु और कांग्रेस से श्रीमती सुशीला साहु को अधिकृत किया गया है।