
CG.NEWS 22 नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, 6 साल के लिए किया निष्कासित
जांजगीर-चांपा. नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार में राजनीतिक दलों के प्रत्याशी प्रचार में पूरा जोर लगा रहे हैं. इस बीच समीकरण बिगाड़ने वाले बागियों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है. जांजगीर चांपा जिले में भारतीय जनता पार्टी का बागियों पर हंटर चला रहा है. पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के आरोप और अनुशासन भंग करने के मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने 22 कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित किया है.
इन बागियों पर हुई कार्रवाई
जांजगीर जिला में नगर पालिका, नगर पंचायत में बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों पर निष्काशन की गाज गिरी है. इनमें अकलतरा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बागी प्रत्याशी दीप्ती सारथी, नगर पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष पद पर बागी प्रत्याशी राम कली मणि राम कश्यप, नगर पंचायत पामगढ़ में अध्यक्ष पद की बागी प्रत्याशी सुकुमारी फागु राम खरे के साथ अन्य बागी शामिल है. अन्य जिलों में भी बागियों पर कार्रवाई जारी है.