
CG. तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद जंगल से लौट रहे थे: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी माजदा, 2 की मौत, 8 गभीर रूप से घायल ….
खैरागढ़. छिंदारी डेम के पास माजदा में सवार होकर गांव से लोग तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद जंगल से लौट रहे थे. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य आठ घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
हादसे के कारणों की जांच जारी
छुईखदान टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि फिलहाल प्राथमिक जांच जारी है और हादसे के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा वाहन की तकनीकी खराबी से हुआ या मानवीय लापरवाही के कारण.