
सुश्री पूर्णिमा मनहर ने क्षेत्र क्रमांक 7 से भरा पर्चा…
सारंगढ़ टाईम्स विशेष रिपोर्ट.
आज जिला पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सुश्री पूर्णिमा मनहर ने पर्चा दाखिल किया। जिला पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्र की सक्रिय और मिलनसार छवि की नेत्री पूर्णिमा मनहर को प्रत्याशी घोषित किया है जिसके बाद से लगातार चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। आज कलेक्टर परिसर में पूर्णिमा मनहर ने अपने क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पर्चा दाखिल किया। भारी भरकम लाव लश्कर और गाजे बाजे के साथ पूर्णिमा मनहर ने पर्चा दाखिल किया। कलेक्टर परिसर में परीक्षा दाखिल करने के दौरान पूर्णिमा मनहर के साथ भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी, जिला पदाधिकारी एवं क्षेत्र के हजारों जनमानस उपस्थित रहे।
बेटी बनकर करूंगी सेवा – पूर्णिमा मनहर
सारंगढ़ टाईम्स की टीम ने जब पूर्णिमा मनहर से बात की तो पूर्णिमा मनहर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर विश्वास जता कर मुझे क्षेत्र क्रमांक 7 से प्रत्याशी घोषित किया है, मैं अपने क्षेत्र की जनता को प्रणाम करते हुए कहती हूं कि मैं इस जिला पंचायत क्षेत्र में बेटी बनकर सेवा करूंगी और हमारे क्षेत्र के सभी लोगों के सुख-दुख में सदैव उनके साथ खड़ी रहूंगी। पूर्णिमा मनहर ने आगे कहा कि देश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अगुवाई में जिस प्रकार से विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्र का विकास हो रहा है वह पूरा विश्व देख रहा है। इस जिला पंचायत क्षेत्र में बेहतर विकास के लिए आपकी बेटी पूर्णिमा मनहर को आशीर्वाद देने की कृपा करें।
प्रचंड मतों से जीत दर्ज करेंगे – ज्योति पटेल
पर्चा दाखिला के दौरान पूर्णिमा मनहर के साथ में जिला भाजपा की पूरी टीम उनके उत्साहवर्धन के लिए साथ में उपस्थिति रही। जिला अध्यक्ष ज्योति लाल पटेल ने प्रेस से चर्चा के दौरान कहा कि हम जिला पंचायत में पूरी तरह से कब्जा करने जा रहे हैं और क्षेत्र क्रमांक 7 से भी प्रचंड मतों से जीत दर्ज करेंगे। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूर दृष्टि से जिस प्रकार से अंत्योदय कार्यक्रम के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्य को पहुंचाया जा रहा है वह किसी से छिपा नहीं है।