शासकीय मदिरा दुकानों के सुरक्षा गार्ड एजेंसी तथा रकम कलेक्शनकर्ता एजेंसी के कर्मचारियों के साथ पुलिस ने किया बैठक
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
दिनांक 30.01.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सारंगढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे द्वारा में जिला आबकारी अधिकारी,अन्य आबकारी अधिकारियों एवं जिले में संचालित शासकीय मदिरा दुकानों के सुरक्षा गार्ड एजेंसी तथा रकम कलेक्शनकर्ता एजेंसी के कर्मचारियों को आहूत कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बैठक ली गई lबैठक के दौरान आबकारी अधिकारियों से शासकीय शराब दुकान एवं उक्त दुकानों से बिक्री राशि का कलेक्शन की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गयी
जिसमें आबकारी अधिकारियों द्वारा शासकीय मदिरा दुकान में लगे सुरक्षा गार्ड,सीसी कैमरा, कैश कलेक्शनकर्ताओं के साथ जाने वाले गनमेन,कर्मचारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई l जिले में संचालित शासकीय मदिरा दुकानो में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था एवं अप्रिय स्थिति से बचने के संबंध में आबकारी अधिकारियों एवं सुरक्षा एजेंसीयों, रकम कलेक्शनकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये l