
ओपी चौधरी की रणनिति सबसे अलग….कांग्रेस चारो खाने चित्…..जीवर्धन की जीत तय।
सारंगढ़ टाईम्स.
रायगढ़ की राजनिति मंे जब से ओपी चौधरी का उदय हुआ है तब से ही वहां की राजनिति टाईप्ड से हटकर क्रियेटिव हो चुकी है। ओपी चौधरी के आने के बाद जिस प्रकार से रायगढ़ का कायाकल्प होने लगा है और लगातार विकास कार्य हो रहे हैं वह रायगढ़ वासियों के लिए किसी सपने से कम नही। प्रदेश में वित्त मंत्री का दायित्व सम्हाल रहे ओपी चौधरी ने रायगढ़ नगर निगम के लिए जो नाम जनता के समक्ष प्रस्तुत किया उसके बाद उनके विरोधी भी उनकी तारीफ किये बिना नही रह पा रहे हैं। रायगढ़ में किसी ने भी नही सोंचा था कि ओपी चौधरी के दिमाग में ऐसा नाम होगा जो घोषणा के साथ ही जीत की गारंटी भी तय कर देगा। रायगढ़ में जिस प्रकार से क्रियेटिव पालिटिक्स का दौर चल रहा है उसी का नतीजा है कि 29 साल से पार्टी की सेवा कर रहे और चाय दुकान का संचालन कर रहे एक चेहरे पर पार्टी ने दांव लगा दिया है।
जीवर्धन चौहान के नाम घोषणा के साथ जिस प्रकार से रायगढ़ में प्रत्याशी के प़़क्ष में माहौल बनता जा रहा है वह ओपी के प्रति जनता के विश्वास को दिनों दिन मजबुुत करता जा रहा है। कांग्रेस के पास ओपी चौधरी के इस दांव का कोई जवाब शेष नही रह गया जिसके कारण रायगढ़ में महापौर चुनाव भाजपा की झोली में गिरता दिख रहा है। ऐसा नही है कि ओपी चौधरी के सकारात्मक राजनित रूपी विजयी रथ को रोकने का प्रयास नही होगा, कुछ चुनावों में थर्ड फ्रंट को भी सफलता मिली हुई है ऐसे में इस बार भी कुछ बडे चेहरों के द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं कि थर्ड फ्रंट को सफलता दिलाई जा सके लेकिन जिस प्रकार से जीवर्धन चौहान के पक्ष मे माहौल अभी से बनने लगा है और भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश खरोश दिख रहा है उससे कह सकते हैं कि ओपी की अगुवाई में रायगढ़ महापौर का चुनाव प्रचण्ड़ मतों के साथ भाजपा जीतने जा रहा है