सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नगर पंचायतों के अध्यक्ष और पार्षद पद के आरक्षण की सूचना
जारी
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
नगरपालिका आम चुनाव अंतर्गत जिले के नगर पंचायत बिलाईगढ़, सरिया, बरमकेला, भटगांव, सरसीवा और पवनी के अध्यक्ष और पार्षद पद के आरक्षण की सूचना कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने (प्रारूप 2 क, नियम 22-क) के तहत जारी किया है। इन नगरीय निकायों में नाम निर्देशन की प्राप्ति 22.01.2025 से शुरू हुई है जो होकर 28.01.2025 तक निर्धारित है।
प्राप्त नाम निदेशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) रिटर्निंग ऑफिसर स्तर पर दिनांक 29.01.2025 को किया जाना निर्धारित है। नगरीय निकाय हेतु अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 31.01.2025 को निर्धारित है। मतदान तिथि 11.02.2025 को और मतगणना 15.02.2025 को रिटर्निंग ऑफिसर स्तर पर संपन्न कराया जाना है।