RAIGARH NEWS डिप्टी कलेक्टर के बेटे की डेम में डूबने से हुई मौत , शव बरामद
रायगढ़। रात में अपने दोस्तों से मिलने टीपा खोल डेम में पहुंचा डिप्टी कलेक्टर का बेटा अचानक संतुलन बिगड़ने से पानी में गिरने से डूब गया. मृतक जॉय लकड़ा के शव को देर रात तक खोजने का प्रयास किया, गोताखोर उसकी तलाश में जुटे थे।
आज सुबह फिर से युवक की तलाश शुरू की गई। जिसके बाद गोताखोरों ने उसका शव डैम से निकाला। मिली जानकारी के मुताबिक, डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ अजय लकड़ा का 25 वर्षीय बेटा जॉय लकड़ा दिल्ली में पढ़ता था और अपनी कॉलेज की छुट्टी में रायगढ़ आया हुआ था