
रायकोना का खेल फिर शुरू…..संरक्षक की भुमिका में कौन ?
सारंगढ़ टाईम्स/ सरसींवा
एक बार फिर से रायकोना में खेल शुरू हो गया है। विश्वस्त सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाठग ने एक बार फिर जलवा बिखेरना प्रारंभ कर दिया है। पहले की तरह इस बार भी संरक्षण मिलना भी महाठग को शुरू हो चुका है। जिस प्रकार से जानकारी छनकर सामने आ रही है उसके अनुसार सैकड़ों पीड़ित अब पुनः अपने पैसों के लिए सामने आ रहे हैं।
आने वाले दिनों में जल्द ही रायकोना के मामले में बडी कहानी देखने सुनने को मिल सकती है लेकिन बहरहाल इस बार संरक्षक की भुमिका में प्रशासनिक स्तर पर कौन कौन प्रयासरत है और नेता वर्ग से कौन कौन नेता अपनी जेबे भरना शुरू कर चुके हैं उन सबके चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।
सरसींवा क्षेत्र का गांव रायकोना किसी परिचय का मोहताज नही रह गया है यहां पर डंके की चोट पर पैसे डबल का झांसा दिया जाता है जिसपर बीते दिनों बड़ी कार्यवाही देखने को मिली थी लेकिन मिल रही जानकारी के अनुसार पिछले बार से ज्यादा गति के साथ पुनः पैसे डबल की कहानी चल रही है। जल्द ही इस मामले में बडे खुलासे होंगे। जुडे रहिए सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल के साथ।