
ट्रक में धान बोरी लोडिंग के दौरान हमाल का पैर फिसलकर गिरने से मौत
धान खरीदी केन्द्र बार का मामला
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,
धान खरीदी केन्द्र बार में धान लोडिंग करने ट्रक के ऊपर चढ़ा एक हमाल का पैर फिसलने के बाद नीचे जमीन पर गिर गया। जिसे तत्काल उठाकर सरकारी अस्पताल बरमकेला ले जाकर भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान हमाल सनातन सिदार ने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 10.30 बजे के आसपास धान खरीदी केन्द्र बार की फड किनारे लगे ट्रक में धान लोडिंग करने का काम चल रहा था। ट्रक के ऊपर लोडिंग करने हमाल सनातन सिदार पिता श्रीराम उम्र 35 वर्ष निवासी देवगांव थाना सरिया चढने के दौरान उसके पैर अचानक अन बैलेंस होकर फिसल कर नीचे जमीन पर गिरा।
इससे उसके सिर पीछे व पीठ पर अंदरुनी चोट लगी। मौके पर मौजूद अन्य हमाल उठाए और डायल 112 वाहन के माध्यम से सरकारी अस्पताल बरमकेला में भर्ती कराया। डाक्टरों ने हमाल सनातन सिदार का इलाज कर रहे थे लेकिन उसने दम तोड़ दिया। उसके परिजनों के मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। फिलहाल मामले की सूचना पर बरमकेला पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई हेतु सरिया पुलिस को भेजने की बात कही है।
अंतिम संस्कार में शामिल हुए अध्यक्ष, प्रबंधक व हमालगण प्रबंधक सुदर्शन साहू ने बताया कि मृतक हमाल के परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि के रुप में 25 हजार रुपए व 1 क्विंटल चावल प्रदाय किया गया है। बीमा कंपनी की ओर से क्लेम राशि दिलाएंगे। वही
शाम को हमाल की अंतिम संस्कार कार्यक्रम में खरीदी केन्द्र बार के अध्यक्ष सालिकराम निषाद, प्रबंधक व साथी हमालगण शामिल होने पहुंचे और अश्रुपूरित विदाई दी।