बावन परियो के साथ जुआ खेल रहे 5 जुआड़ी सरसीवां पुलिस के गिरफ्त में,
जुआड़ियो के फड़ से 6700 रूपये बरामद, जुआड़ियो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/रायगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसीवां पुलिस ने सरसीवां के जोगिया तालाब पार मे टार्च की रोशनी में बावन परियो के साथ जुआ खेल रहे 5 जुआड़ियो को घेराबंदी करके पकड़ने मे सफलता प्राप्त किया है। उनके पास से 6700 रूपये नगद भी बरामद किया गया है। सभी जुआड़ियो के खिलाफ छ.ग.जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सरसीवां पुलिस को मुखबीर के जरिये सूचना मिला कि कुछ जुआड़ी सरसीवां के जोगिया तालाब के पास टार्च जलाकर जुआ खेल रहे है। सरसीवां पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी करके छापामार कार्यवाही किया जिसमे कुछ जुआड़ी भागने मे सफल हो गये किन्तु 5 जुआड़ी पुलिस की सपड़ में आये। मौके पर जुआडियान 01. ओमप्रकाश साहू पिता नागेश्वर साहू उम्र 26 वर्ष, 02. सुरज सोनी पिता चंदूलाल सोनी उम्र 27 वर्ष , 03. योगेश कुमार साहू पिता समेलाल साहू उम्र 23 वर्ष, 04. किशन चौहान पिता सीताराम चौहान उम्र 30 वर्ष, 05. राजेश कुमार चौहान पिता टीकाराम चौहान उम्र 30 वर्ष साकिनान सरसींवा थाना सरसींवा जिला सारंगढ बिलाईगढ को तास पत्ती के माध्यम से काट पत्ती नामक जुआ खेलते पकडे गये।
जुआ के फड एवं जुआडियों के पास से कुल नगदी रकम 6700/- रूपये एवं 52 पत्ती तास, दो नग प्लास्टिक बोरी,01 नग चार्जिंग वाला टार्च को समक्ष गवाहन के मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 3(2) छत्तीसगढ जुआ अधि. 2022 का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर आरोपियों को दिनांक 15.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार किया गया, अपराध धारा जमानतीय होने एवं आरोपियों द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर मौके पर जमानत मुचलका पर छोडा गया बाद वापस थाना पहुंचकर अपराध पंजीबद्ध किया गया ।