पीएससी में पारदर्शिता से सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा – मयूरेश केसरवानी
सारंगढ़ न्यूज़
भाजपा नेता एवं जिला मीडिया प्रभारी मयूरेश केशरवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की है। मयूरेश केशरवानी ने कहा कि जिस प्रकार से पीएससी में लगातार पारदर्शिता हो रही है उसके कारण प्रदेश के लोगों में सरकार के प्रति आस्था व विश्वास बढ़ता जा रहा है। पारदर्शिता के लिए सॉफ्टवेयर कंसलटेंसी वह मेंनपावर जैसी जरूरत के लिए किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जा रही है।
लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि आवश्यक संसाधनों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जा सके। कांग्रेस के राज में पीएससी जैसी परीक्षाएं वास्तविकता में माफिया राज की तरह हुआ करती थी। समस्त प्रकार की भर्ती परीक्षाओं में कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार के कीर्तिमान स्थापित किये। पीएससी में पारदर्शिता से युवाओं को यह भरोसा होता जा रहा है कि आने वाले दिनों में उनकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। प्रदेश में विष्णुदेव साय जी का सुशासन है जिससे युवाओं की मेहनत व्यर्थ नहीं आएगी।