
रक्शा में धान खरीदी मामला : विधायक उत्तरी जांगड़े ने पूरे मामले को बताया राजनितिक
साजिश कर्मचारियो पर दबाव डालकर बयान देने का लगाया आरोप,
24 घंटे बाद भी जांच टीम ने प्रशासन को नही सौपा प्रतिवेदन,
विधायक पति गनपत जांगड़े के नाम पर धान बेचने के मामले
मे सियासत हुई गर्म,
भाजपा नेता अरविंद खटकर पर विधायक ने साजिश रचने का लगाया आरोप,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में बीती रात धान खरीदी उपकेन्द्र रक्शा मे विधायक पति गनपत जांगड़े के नाम पर बोगस धान की खरीदी करने के आरोप और देर रात तक हुई जांच के मामले में सियासत तेज हो गई है। विधायक उत्तरी जांगड़े ने पूरे मामले का राजिनितिक साजिश बताते हुए उनकी छबि को खराब करने का आरोप लगाया है। वही धान खरीदी उपकेन्द्र रक्शा में धान खरीदी के मामले में 24 घंटे के बाद भी जांच दल ने अपना प्रतिवेदन प्रशासन को नही दिया है। जिसके कारण से जांच और कार्यवाही पर अभी रहस्य बरकरार है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ विकासखंड़ के सेवा सहकारी समिति कोसीर के उपखरीदी केन्द्र रक्शा में बीती रात उस समय बवाल मच गया जब धान खरीदी की जांच करने के लिये तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी, खाद्य निरीक्षक विद्यानंद पटेल, राजस्व निरीक्षक दीपक पटेल, अपेक्स बैंक के नोड़ल अधिकारी हेमंत चंद्रा तथा नोड़ल अधिकारी धर्मेन्द्र पटेल तथा पटवारी राकेश सिंह, रूपेश यादव पहुंचे तथा पूरे मामले की जांच तथा बयान आदि की कार्यवाही किया। बताया जा रहा है कि पूरे मामलें मे क्षेत्र के भाजपा नेताओ ने प्रशासनीक अधिकारियो को शिकायत कर पूरे मामले में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। इस मामले मे देररात तक चली जांच में धान खरीदी उपकेन्द्र के धान आवक प्रभारी सुरेश कुमार भारद्वाज पिता देवनारायण भारद्वाज तह.- सारंगढ़, ने जांच टीम को दिया गया बयान में बताया कि दिनांक 28/11/2024 को शाम 6 बजे फड़ प्रभारी पुकराम मनहर द्वारा जबरदस्ती करके उससे आवक पर्ची कटवाया गया है। वही इस धान खरीदी उपकेन्द्र के बारदाना प्रभारी पंकज विष्णु भारद्वाज पिता मनोज भारदाज ने बताया कि आज दिनांक 28/11/2024 तक कुल 8,724 बारदाना वितरण किया गया है,
जिसमें आज दिनांक 28/11/2024 को कुल 2,215 बारदाना वितरण किया गया है, उन्होने बताया कि उसके पास दिनांक 27/11/2024 को फड़ प्रभारी पुकराम मनहर के द्वारा यह बोला गया कि 272 कट्टा चढ़ाने के लिए फड़ प्रभारी के द्वारा दबाव डालकर लिखने के लिए बोला गया। उन्होने बताया था कि फड़ प्रभारी के दबाव में 272 बोरी धान गनपत जांगड़े वल्द लक्ष्मण जागड़े के नाम से एंट्री किया हूं। वही पूरे मामले मे तौल करने वाले हमाल अश्वनी दिनकर पिता धनीराम दिनकर, उम्र 40 साल निवासी-सलोनीकला तहसील-भटगांव, जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ ने अपने बयान मे बताया कि दिनांक 26.11.24 को उपार्जन केन्द्र रक्सा में तीन कृषक सुरेन्द्र/लक्ष्मण मुड़वाभाठा के नाम पर 67 बोरी धान, श्रीकांत पिता लक्ष्मण मुड़वाभाठा के नाम पर 65 बोरी एवं थीरबाई/लक्ष्मण मुड़वाभाठा के नाम पर 55 बोरी कुल 187 बोरी धान खरीदी किया गया है परंतु कृषक सुरेन्द्र द्वारा अपने साथ कुल 368 बोरी धान लेकर आये थे। परंतु शेष 181 बोरी धान को केन्द्र में ही छोड़कर चले गये जिसे अगले दिन कृषक गनपत जांगड़े /लक्ष्मण जांगड़े के नाम पर क्रय किया गया। उक्त तीनो के बयान के बाद धान खरीदी केन्द्र रक्शा में भौतिक सत्यापन का कार्य भी जांच दल के द्वारा किया गया तथा उपस्थित कर्मचारियो के बयान आदि तथा भौतिक सत्यापन आदि को लेकर जांच प्रतिवेदन तैयार करके प्रशासन को सौपा जाना था किन्तु आज दिनभर होने के बाद भी प्रशासन के पास जांच दल के द्वारा जांच प्रतिवेदन नही दिया गया है। इस मामले मे जानकारी के लिये तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी के पास लगातार मोबाईल मे संपर्क करने का प्रयास किया गया किन्तु उनसे संपर्क नही हो पाया। वही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पास भी देरशाम तक जांच प्रतिवेदन नही आया है जिससे धान खरीदी उपकेन्द्र रक्शा के मामले में अभी तक स्थिति स्पष्ट नही हुई है कि आखिर बोगस धान खरीदी हुई है तो कितनी की हुई तथा किसने किया? या सब कुछ सही है तो आखिर कार्यरत कर्मचारियो का बयान का क्या आशय है? बहरहाल आज पूरे दिन इस मामले को लेकर राजनितिक नेताओ को भी दिलचस्पी लगा हुआ था कि मामले में क्या कार्यवाही हो रही है? मामला में किसको दोषी पाया गया है? जांच में जांचदल को क्या मिला? जांच प्रतिवेदन के बाद ही पूरे मामले में स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
मेरे पति गनपत जांगड़े पर लगाये गये सभी आरोप निराधार
सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने इस मामले में बताया कि धान खरीदी उपकेन्द्र रक्शा में बीती रात को उनके पति गनपत जांगड़े के खिलाफ बोगस धान खरीदी संबंधी लगाये गये सभी आरोप को निराधार है। उन्होने कहा कि धान उप खरीदी केंद्र रक्सा में बिना धान लाये लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा का मामला बनता ही नहीं है और मेरे पति गनपत जांगड़े के नाम पर फर्जी बोगस धान विक्रय करने के आरोप भी राजनीति द्वेष चुनावी रंजिश से प्रेरित हैं क्योंकि मेरे पति और हमारे घर के सभी किसान हैं और हमारे नाम में धान बिक्री करने पंजीयन है।उन्होने बताया कि उनके पति के नाम पर 19/11/2024 को धान आवक टोकन पर्ची कटी थी और धान खरीदी केंद्र में धान ले जाने की तिथि 27/11/2024 थी धान खरीदी की मात्रा 108 क्विंटल 80 किलो थी जिसको निर्धारित तिथि में हमारे घर के सदस्य द्वारा धान खरीदी केंद्र में 272 कट्टा पहुंचाया गया उसके बाद धान खरीदी की गई। 28/11/2024 को भाजपा के नेताओं ने सहकारिता विभाग सहित समस्त प्रशासनिक अमला को शिकायत किया कि विधायक पति गनपत जांगड़े के नाम पर बिना धान लाये लाखों रुपए का धान बिक्री कर किया गया है।इस तरह उनके द्वारा 28.11.2024 को देर रात्रि मंडी में जांच टीम बुलाई गई और धान खरीदी केंद्र में उपस्थित कर्मचारियों का दबाव पूर्वक बयान लेते हुए फड़ में धान नहीं पहुंचने की बात आई जबकि बिना आवक पर्ची, तौल पर्ची के धान खरीदी नहीं हो पाती जिससे साफ जाहिर है कि भाजपा की नेताओं द्वारा सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े की छवि धूमिल करने उनके पति की छवि धूमिल करने फर्जी शिकायत का सहारा लेकर राजनीति षड्यंत्र किया जा रहा है।
भाजपा नेतमा अरविंद खटकर पर विधायक ने लगाया आरोप?
विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने इस मामले में ग्राम रक्सा के भाजपा नेता अरविंद खटकर पर आरोप लगाये है। उन्होने कहा कि वे पूर्व में विधायक प्रत्याशी रहे हैं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा थे जिसके कारण चुनावी रंजिश में इस तरह के हथकंडे उनके एवं अन्य नेता के द्वारा पंचायत चुनाव के आते ही विधायक के ऊपर दबाव व छवि धूमिल करने के लिए यह पूरी कहानी रची गई है धान खरीदी उपकेंद्र रक्सा में जो आवक प्रभारी सुरेश भारद्वाज पिता देवनारायण भारद्वाज, पंकज विष्णु भारद्वाज बारदाना प्रभारी का बयान लिया गया है वह अरविंद खटकर के गृह ग्राम का रिश्तेदार है जो कि फर्जी बयान दिया है साथ ही फड़ प्रभारी को भी डरा धमकाकर फर्जी बयान दिलवाया गया है।
क्या कहते है विधायक उत्तरी जांगड़े
इन सब आरोप को खारिज करते हुए विधायक उतरी जांगड़े ने कहा है कि हमारे क्षेत्र के कुछ नेताओं को मेरी लोकप्रियता पच नहीं रही है जिसके कारण मेरे एवं मेरे पति सहित मेरे परिवार की छवि खराब करने चुनावी रंजिश और द्वेष पूर्ण राजनीति कर फसाने षड्यंत्र रची जा रही है जो बर्दाश्त नहीं होगी मामले में जिसने भी गलती की है उसके खिलाफ कार्यवाही हो साथ में धान खरीदी केंद्र में लगे सी0सी0 कैमरे की जांच जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा लेकिन जिस तरह से षडयंत्र पूर्वक हमारी छवि धुमिल करने की कोशिश की गई है वह कतई बर्दाश्त नहीं होगी इसके पूर्व भी सेवा सहकारी समिति गाताड़ीह व कोसीर में हुए फर्जी ऋण मामले में हम पर आरोप लगे लेकिन हमने प्रमुखता से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने पत्र लिखा और विधानसभा में मामला भी गूंजा जिसके बाद कार्यवाही हुई और आज आरोपी जेल पहुंच चुके हैं।