धान उपखरीदी केन्द्र रक्शा में बिना धान लाये लाखो रूपये का फर्जीवाड़ा? विधायक पति गनपत जांगड़े के नाम पर बोगस धान विक्रय का आरोप? फड प्रभारी पुकराम मनहर पर फर्जीवाड़ा का आरोप? भाजपा नेताओ की शिकायत पर जांच करने देर रात को पहुंचे प्रशासनीक अमला,
तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी, खाद्ध निरीक्षक विद्यानंद पटेल, अपेक्स बैंक के नोड़ल अधिकारी हेमंत कुमार चंद्रा, नोड़ल अधिकारी धर्मेन्द्र पटेल पहुंचे जांच में
विधायक पति गनपत जांगड़े के नाम पर 272 कट्टा धान का पर्ची कटा जबकि धान आया ही नही?
देर रात हंगामा होता रहा धान खरीदी उपकेन्द्र रक्शा में,
आवक प्रभारी, बारदाना प्रभारी और हमालो का बयान हुआ,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़
धान खरीदी में फर्जीवाड़ा को लेकर बदनाम सारंगढ़ अंचल के सेवा सहकारी समिति कोसीर के धान खरीदी उपकेन्द्र रक्शा में आज देर शाम को बवाल मच गया। बिना धान लाये विधायक पति गनपत जांगड़े पिता श्री लक्ष्मण जांगड़े के नाम पर 272 कट्टा धान को खरीदी किये जाने की प्रक्रिया पूर्ण करने की शिकायत भाजपा नेताओ ने उच्चाधिकारियो को किया जहा पर देररात 12 बजे तक पूरे मामले में जांच की कार्यवाही जारी थी। तथा भाजपा नेताओ के साथ प्रशासनीक अमले की भीड़ उपस्थित रही।
इस मामले मे मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के बदनाम धान खरीदी केन्द्र कोसीर के उपखरीदी केन्द्र रक्शा में धान खरीदी में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहा पर फड़ प्रभारी पुकराम मनहर के द्वारा आज विधायक पति गनपत जांगड़े पिता श्री लक्ष्मण जांगड़े के नाम पर 272 कट्टा धान का आवक शो करते हुए तौल पर्ची और बारदाना एंट्री किया तथा उक्त धान के बिना आये ही खरीदी दर्शाया। इस आशय की शिकायत कोसीर क्षेत्र के भाजपा नेताओ ने जिला के उच्चाधिकारियो को किया जिसपर देररात 10 बजे प्रशासनीक अमला ने रक्शा के उपखरीदी केन्द्र मे दबिश देकर पूरे मामले मे देररात 12 बजे तक जांच की कार्यवाही किया। इस मामले में बताया जा रहा है कि बिना धान आये की विधायक पति गनपत जांगड़े के नाम पर 272 कट्टा धान यानि 109 क्विंटल अर्थात 3.37 लाख रूपये के धान विक्रय को कागजो पर शो किया गया। सूत्र बताते है कि उक्त कार्य को संपन्न करने के लिये फड़ प्रभारी पुकराम मनहर के द्वारा समिति के कर्मचारियो को भी धमकाया गया और बारदाना एंट्री से लेकर आवक पर्ची और तौल पर्ची के माध्यम से धान की खरीदी को कागजो पर ही पूर्ण दर्शा दिया। इस मामले मे आज देर शाम को मिली शिकायत पर जांच करने के लिये तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी, खाद्य निरीक्षक विद्यानंद पटेल, राजस्व निरीक्षक दीपक पटेल, अपेक्स बैंक के नोड़ल अधिकारी हेमंत चंद्रा तथा नोड़ल अधिकारी धर्मेन्द्र पटेल तथा पटवारी राकेश सिंह, रूपेश यादव पहुंचे तथा पूरे मामले की जांच तथा बयान आदि की कार्यवाही शुरू किया। प्रथमत: दृष्टतया यह मामलो बिना धान लाये ही खरीदी को पूर्ण दर्शाने का फर्जीवाड़ा करने का सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि पूरे मामलें मे क्षेत्र के भाजपा नेताओ ने प्रशासनीक अधिकारियो को शिकायत कर पूरे मामले में फर्जीवाड़ा करने जानकारी दिया था। बताया जा रहा है कि पूरा खेल का मास्टर माईड फड़ प्रभारी पुकराम मनहर है जो कि बिना धान लाये ही विधायक पति गनपत जांगड़े के नाम पर 272 कट्टा धान को विक्रय के लिये ना सिर्फ शो किया बल्कि भुगतान की प्रक्रिया भी कर दिया था।
इस संबंध में धान खरीदी उपकेन्द्र के धान आवक प्रभारी सुरेश कुमार भारद्वाज पिता देवनारायण भारद्वाज तह.- सारंगढ़, ने जांचटीम को दिया गया बयान में बताया कि आज दिनांक 28/11/2024 तक कुल 83 आवक पर्ची कटा है तथा दिनांक 28/11/2024 को कुल 22 आवक पर्ची कटा है, उसका कहना है कि आज दिनांक 28/11/2024 को शाम 6 बजे फड़ प्रभारी पुकराम मनहर निवासी- वेलागढ़ (ग्राम- चनामुडा) के द्वारा आवक पर्ची दिया गया, उसके पश्चात् मेरे द्वारा पूछा गया कि धान नही आया है कि नहीं? तो पुकराम मनहर ने उसको धमकी दिया कि फड़ प्रभारी मै हूं। आपका मैं जैसा करने बालूंगा आप करोगे नही तो आपको हटा दूंगा। फड़ प्रभारी पुकराम मनहर के द्वारा जबरदस्ती करके उससे आवक पर्ची कटवाया गया है।
वही जांच समिति को दिये बयान में बारदाना प्रभारी पंकज विष्णु भारद्वाज पिता मनोज भारदाज ने बताया कि आज दिनांक 28/11/2024 तक कुल 8,724 बारदाना वितरण किया गया है, जिसमें आज दिनांक 28/11/2024 को कुल 2,215 बारदाना वितरण किया गया है, उन्होने बताया कि उसके पास दिनांक 27/11/2024 को फड़ प्रभारी पुकराम मनहर के द्वारा यह बोला गया कि 272 कट्टा चढ़ाने के लिए फड़ प्रभारी के द्वारा दबाव डालकर लिखने के लिए बोला गया। जब पंकज ने बोला कि उनका धान एक भी गाड़ी आया नहीं है, तो आज कहा से चढ़ाऊं? तो फड़ प्रभारी द्वारा बोला गया कि फड़ प्रभारी, मैं हूँ आप नहीं। मेरा बात मान लो वरना आप अगर मेरा बात नहीं मानोगे तो मै आपको पद से निष्कासित करा दूंगा, इसीलिए फड़ प्रभारी के दबाव में 272 बोरी गनपत जांगड़े वल्द लक्ष्मण जागड़े के नाम से एंट्री किया हूं।
देर रात 12 बजे के बाद भी धानखरीदी उपकेन्द्र रक्शा में प्रशासनीक अधिकारियो की तथा भाजपा नेताओ के साथ आसपास के गांववासियो की भीड़ लगी थी तथा पूरे मामले में कार्यवाही को लेकर चर्चाओ का दौर जारी था। मौके पर भाजपा नेता जिला महामंत्री अजय गोपाल, भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष नंदनी वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविन्द खटकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष भूषण चंद्रा, भाजपा नेता सुखराम अनंत, मंडल महामंत्री शिवम चंद्रा सहित काफी संख्या में भाजपा नेताओ का जमावड़ा लगा था।