
सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस ने महीनेभर में 92 लोगों को खोज कर किया परिजनों को सुपुर्द 01 जून से 30 जून तक सफलतापूर्वक चलाया गया तलाश अभियान
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले के गुम बालक, बालिकाओं ,पुरुष एवं महिलाओं की एक मिशन के तौर पर खोजबीन हेतु सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला पुलिस के द्वारा जून माह में तलाश अभियान चलाया गया l सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक श्री आँजनेय वार्ष्णेय के कुशल मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा जून माह में 22 बालिका, 60 महिला, 2 बालक तथा 8 पुरुष कुल 92 लोगों को देश एवं राज्य के विभिन्न स्थानों से खोज कर उनके परिजनों से मिलाकर तलाश अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया गया l सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा निरंतर रूप से गुम बालक, बालिकाओं, महिला एवं पुरुषों की खोजबीन निरंतर रूप से की जा रही है l