प्लांट के लोहा गलाने वाले ग्लाइडर में कूदकर मजदूर ने की खुदकुशी
रायगढ़। तराईमाल इलाके में सिंघल इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में एक मजदूर की मौत हो गई। देर रात मजदूर आग गलाने वाले ग्लाइडर में कूद गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, सारंगढ़ जिले के ग्वालिनडीह निवासी 28 वर्षीय शेखर बंजारे तराईमाल स्थित सिंघल इंटरप्राइजेज में मजदूरी करता था। बुधवार की रात करीब 1 बजे प्लांट में हर दिन की तरह काम चल रहा था, तभी अचानक शेखर आया और लोहा पिघलाने वाली ग्लाइडर मशीन में कूद गया, जिसके बाद अन्य मजदूरों ने मामले की सूचना पूंजीपथरा पुलिस को दी। पुलिस
मौके पर पहुंची और आगे की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, प्लांट में कई मजदूर काम कर रहे थे। यहां सीसीटीवी लगा था। जिसका फुटेज पुलिस देखेगी। वहीं, मौत के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है। ऐसे में पुलिस प्लांट में उसके साथ काम करने वाले मजदूरों से भी पूछताछ कर रही है। पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि, शेखर बंजारे की शादी हो गई थी और उसके दो बच्चे हैं। घटना के बाद उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि, अभी आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं लगी है, लेकिन पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।