राज्य

CG.NEWS 50 रूपए माँगने पर नही देने से दोस्त ने तीन लोगों पर किया चाकू से हमला.

CG.NEWS 50 रूपए माँगने पर नही देने से दोस्त ने तीन लोगों पर किया चाकू से हमला.

 CG.NEWS 50 रूपए माँगने पर नही देने से दोस्त ने तीन लोगों पर किया चाकू से हमला.

बसना,
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम ताला में एक दोस्त को माँगने से 50 रुपये नही देने पर उसने तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.   मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खम्हन ‍निवासी कमल बरिहा 27 फरवरी 2025 को मनोज बुडेक, सूरज
बुडेक के साथ ग्राम ताला शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में कीर्तन देखने के लिए गये थे और कुछ देर बाद सभी आईस्क्रीन खाने जा रहे थे. उसी समय करीबन 03:30 बजे सूरज बुडेक का दोस्त पथरला निवासी हिमांशु भोई आया और सूरज को 50 रूपये मांगा, जिसे पैसा नहीं है कहने पर मनोज के द्वारा सूरज को यह तुम्हारा दोस्त है क्या कहकर हिमांशु भोई के पीठ में हाथ रखा तो हिमांशु भोई, मुझे नहीं जानते हो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा.

जिसे गाली गलौच करने से मना करने पर हिमांशु अपने पास रखे चाकू से सूरज बुडेक के ‍सिर एवं बांया हाथ के कोहनी व पेट में मार दिया ‍जिसे खून निकल गया. जिसे देखकर कमल और मनोज बुडेक बीच बचाव करने लगे तो हम दोनों को भी हिमांशु गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये चाकू से कमल के आंख के ऊपर मारा तथा मनोज बुडेक के बांये कान एवं बांये कमर के पास मार देने से खून निकलने लगा. घटना को मेरे गांव के शिवानंद बुडेक व अन्य लोग देखे सुने और तब डायल 112 वाहन को बुलाकर ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल बसना ले गए. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 118(1)-BNS, 296-BNS, 351(2)- BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button