रायगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत, सर कटकर धड़ से हुआ अलग
रायगढ़। जिले के खरसिया ब्लॉक अंतर्गत भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े जामपाली के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई है। मृतक हल्की पिंक कलर का शर्ट, ग्रे कलर का लोवर और राइट हैंड में घड़ी पहने हुए था। यह हादसा एसपीजीसीएल और रॉबर्टसन स्टेशन के बीच जामपाली समपार से राबर्ट्सन की ओर मेन लाइन में हुआ। ट्रेन की चपेट में आने से युवक का सिर धड़ से कटकर अलग हो गया है।
घटना की सूचना रेलवे के कर्मचारियों ने आरपीएफ को दे दी है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल घटना की पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी, जिससे यह स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर कोई दुर्घटना। स्थानीय पुलिस के जांच के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आएगी।